सुलतानपुर-राष्ट्र सेविका समिति की बहनों का निकला पथ संचलन, जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा

0 118

- Advertisement -

राष्ट्र सेविका समिति की बहनों का निकला पथ संचलन, जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा

सुलतानपुर राष्ट्र सेविका समिति काशी प्रांत के सुलतानपुर विभाग कार्यवाहिका श्रीमती कुसुम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्र सेविका समिति काशी प्रांत द्वारा 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा पर का आयोजन सुलतानपुर इंस्टीट्यूट नर्सिंग ऑफ़ पैरामेडिकल कॉलेज टाटियां नगर सुलतानपुर में चल रहा हैशनिवार को अपराह्न 3:00 बजे पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार से पथ संचलन निकला संचालन तिकोनिया पार्क चौराहा होते हुए डाकखाना चौराहा, गंदा नाला रोड ,जिला अस्पताल गेट के सामने से होते हुए बस स्टॉप, गोलाघाट, दीवानी चौराहा से होकर फिर पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार पर समापन हुआ इस मौके पर जगह-जगह माताओं, बहनों द्वारा स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की गई प्रशिक्षण वर्ग में काशी प्रांत के सुलतानपुर, जौनपुर ,प्रतापगढ़ विभाग के कुल 447 बहने प्रशिक्षण ले रही हैं । इसमें 25 शिक्षिका एवं 28 व्यवस्था प्रमुख बहने शामिल है। पथ संचलन में प्रमुख रूप से विभाग संचालक डॉक्टर एके सिंह अजय गुप्ता नवीन श्रीवास्तव अजय सिंह व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समस्त पदाधिकारी व स्वयंसेवक पथ संचलन के पीछे चलते रहे

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-तिकोनिया पार्क में धरने पर बैठी पीड़िता पुलिस हुई बैकफुट, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा।* https://kdnewslive.in

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-तिकोनिया पार्क में धरने पर बैठी पीड़िता पुलिस हुई बैकफुट, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा।