सुलतानपुर-ब्लाक संसाधन केन्द्र लम्भुआ पर शिक्षकों द्वारा दिया गया मुख्य मन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन।
*ब्लाक संसाधन केन्द्र लम्भुआ पर शिक्षकों द्वारा दिया गया मुख्य मन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन!
लम्भुआ। प्रेरणा पोर्टल पर आनलाइन उपस्थिति दर्ज किए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर ब्लाक संसाधन केन्द्र लम्भुआ पर खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ लम्भुआ अध्यक्ष जयशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि सिर्फ टेबलेट दे देने से टेबलेट नहीं चलेगा उसमें सिम लगेगा, डेटा लगेगा, जब तक विभाग सिम, डेटा , तथा शिक्षकों की जायज माॅगों को नहीं माना जाता ‘ तब तक हम शिक्षक गण अपने निजी मोबाइल निजी सिम, निजी नम्बर,निजी आई .डी .से प्रेरणा पोर्टल पर अपनी उपस्थिति नहीं देगें।
आन लाइन उपास्थिति का यह फरमान बेसिक शिक्षा परिषद नियमावली के विरुद्ध है ‘ शिक्षकों ने संकल्प लिया कि जब तक हमारी जायज माॅगों का निस्तारण नहीं किया जाता है तथा शेष छूटे हुए विद्यालयों को टेबलेट के साथ सिम, डेटा नहीं दिया जाता है तब तक शिक्षकों द्वारा अपने निजी मोबाइल, निजी सिम ‘ डेटा, नम्बर से आनलाइन उपास्थिति प्रेरणा पोर्टल पर नहीं दिया जायेगा ! इस मौके पर रणवीर सिंह केदारनाथ दूबे सुरेन्द्र यादव राधेश्याम यादव विजय सिंह राम सागर प्रमोद मिश्रा अमरावती ऊषा सिंह कंचन वर्मा ओम प्रकाश कनौजिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
*सुलतानपुर-आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का नौ दिसम्बर को होगा आयोजन।* https://kdnewslive.in
सुलतानपुर-आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का 09 दिसम्बर को होगा आयोजन।