सुल्तानपुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी चौधरी बेलहरी समेत कई स्वास्थ्य केंद्रों पर किया निरीक्षण।

0 145

- Advertisement -

सुल्तानपुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी चौधरी पहुंचे बेलहरी समेत कई स्वास्थ्य केंद्रों पर। चिकित्सा अधिकारियों के साथ चल रही चिकित्सीय व्यवस्था एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में ली जानकारी। मरीजों की इलाज में सक्रियता एवं सहभागिता बरतने के दिए निर्देश।
[ आज रविवार 125 वा मेला, मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ मेला सुल्तानपुर दिनांक 03 दिसम्बर 2023 जो कि जनपद के सभी 45 प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर संपन्न हुआ । जिसे जनपद के 83 चिकित्सकों , 362 पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से संपन्न कराया गया। जिसमें 4016 जनमानस ने लाभ प्राप्त किया जिसमे 1830 पुरुष, 1773 महिलाओं, 413 बच्चों ने स्वस्थ लाभ प्राप्त किया, 478 जनमानस की covid स्क्रीनिंग की गई एवं आरटीपीसीआर covid जांच की गई तथा 96 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गया इससे भारी जनता को बड़ा लाभ मिला