सुल्तानपुर ब्रेकिंग-नगर कोतवाल ने किया एक साथ पांच खुलासा, हो रही चोरियों पर लग सकता लगाम
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*चोरी की चुनौतियों से जूझ रहे नगर कोतवाल ने किया एक साथ पांच खुलासा। शास्त्री नगर, पयागीपुर समेत शहर के विभिन्न इलाकों में हुई चोरी का राजफाश। 2 लाख की सोने चांदी के जेवर, 70 हजार कैश और चोरी के बिजली के तार के साथ दरोगा मुकेश कुमार और दुर्योधन लाल ने किया दो शातिर गिरफ्तार। चोरों की पहचान रवि कुमार पुत्र विजय कुमार और आशीष कुमार बंसल पुत्र गामा निवासी राहुल चौराहा थाना कोतवाली नगर के रूप में। नगर कोतवाल श्रीराम पांडे बोले, दोनों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर की जा रही जेल भेजने की कार्रवाई।
*प्रेस नोट-321*
*दिनांक- 02.12.2023*
*सुलतानपुर पुलिस*
*थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का अनावरण कर 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया तथा सोने-चांदी के आभूषण व 66600 रुपये बरामद किये गये* ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानों द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत विभिन्न अभियोगो मु0अ0स0 1098/2023 धारा 457, 380, 411 भादवि0 , मु0अ0स0 1097/2023 धारा 380, 411 भादवि0 , मु0अ0स0 1096/2023 धारा 457, 380, 411 भादवि0 , मु0अ0स0 0847/2023 धारा 457,380, 411 भादवि0 व मु0अ0स0 0699/2023 धारा 457,380, 411 भादवि0 सें सम्बंधित प्रकाश में आये अभियुक्तगण रवी कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी म0न0 1996 राहुल चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर आशीष कुमार बंसल पुत्र गामा निवासी राहुल चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को आवास विकास मैदान के पास से आज दिनांक -02.12.2023 को समय करीब प्रात: 03.35 गिरफ्तार किया गया अभियुक्तो के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया । अभियुको को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* –
1.रवी कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी म0न0 1996 राहुल चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 24 वर्ष
2.आशीष कुमार बंसल पुत्र गामा निवासी राहुल चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 24 वर्ष
*बरामदगी*-
1. विभिन्न अभियोगों से कुल 66600 रूपया
2. एक अदद चैन सफेद धातु
3. एक जोडी पायल
4.02 जोडी बिछिया सफेद धातु
5. 02 अदद अगूठी व एक अदद नाक की कील समस्त पीली धातु
6. एक अदद चैन पीली धातु
7. 4 जोडी बिछिया
8.एक अदद टीका पीला धातु
9. एक जोडी पायल सफेद धातु
10.एक अदद सफेद पन्नी मे काला बिजली का तार का बन्डल
11.एक अदद सफेद पन्नी मे पीला तथा लाल कलर का बिजली का तार का बंडल
*पुलिस टीम*
1.उ0नि0 दुर्योधन लाल
2.उ0नि0 शारदेन्दू दूबे
3.उ0नि0गुड्डू राम
4.उ0नि0 रामेन्द्र वर्मा
5.उ0नि0 श्री मुकेश कुमार
6.हे0का0 प्रताप विक्रम सिह
7.का0 शकील अहमद
8.का0चन्दन कुमार
9.का0शकील अहमद
*सुलतानपुर-उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) को मिला अमेठी का अतिरिक्त चार्ज,आज शनिवार को किया पदभार ग्रहण।* https://kdnewslive.in
सुलतानपुर-उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) को मिला अमेठी का अतिरिक्त चार्ज,आज शनिवार को किया पदभार ग्रहण।