सुल्तानपुर ब्रेकिंग-तिकोनिया पार्क में धरने पर बैठी पीड़िता पुलिस हुई बैकफुट, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा।

0 60

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-तिकोनिया पार्क में महिलाओं के प्रदर्शन करने के बाद बैकफुट पर आई सुल्तानपुर पुलिस। मोतिगरपुर थाने में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा। 20 जून को नशीला पदार्थ सुंघाकर किया गया था गैंगरेप। इसके बाद से लगातार थाने का चक्कर लगा रही थी महिला। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर ज्ञानचंद शुक्ला व स्थानीय दरोगा के निलंबन का उठाया था अनशन के दौरान मुद्दा। तहसीलदार सदर और एसडीएम सदर सीपी पाठक की मान मनोबल के बावजूद प्रदर्शन पर अड़ी रही पीड़ित महिला। मोतिगरपुर थाना अध्यक्ष ज्ञानचंद शुक्ल बोले, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया गया अभियोग। मुंशी की चूक से दर्ज किया गया दुष्कर्म की धारा में मुकदमा। जल्द सुधार कर गैंगरेप की धारा में किया जाएगा तरमीम।