सुलतानपुर-KNIT में सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के नए आयाम पर एक दिवसीय विशेष व्व्याख्यान का हुआ आयोजन।

0 59

- Advertisement -

सुलतानपुर-Todays’s Event Bulletin
कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान सुल्तानपुर के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के प्रोफेसर अनिल कुमार मालवीय के द्वारा सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के नए आयाम एक दिवसीय विशेष व्व्याख्यान का आयोजन –
जिला सुल्तानपुर स्थित कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर साइंस विभाग में वरिष्ठ प्रोफेसर अनिल कुमार मालवीय द्वारा सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के नए आयाम पर एक विशेष व्याख्यान दिया गया जो कि विभाग के स्मार्ट क्लास रूम में संपन्न हुआ| इस व्याख्यान में प्रोफेसर द्वारा सॉफ्टवेयर टेस्टिंग की उपयोगिता और महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया, साथ ही साथ न्यू जनरेशन सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के बारे में भी बताया गया |
व्याख्यान में संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव कुमार उपाध्याय, विभागाध्यक्ष प्रो0 अवधेश कुमार, प्रो. समीर श्रीवास्तव, प्रो0 बी0 पी0 चौरसिया, प्रो0 आर के सिंह, प्रो0 अरुणी सिंह, प्रो0 अरविन्द कुमार तिवारी, प्रो0 डी एल गुप्ता, प्रो0 अभय कुमार अग्रवाल, प्रो0 अलका सिंह, प्रो0 योगेश कुमार चौहान और विभाग के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे I

*सुलतानपुर-टेढुई से गोलाघाट तक फोर लेन सड़क की सांसद मेनका गांधी ने दी सौगात। 201 वर-वधू को दिया आशीर्वाद।* https://kdnewslive.in

- Advertisement -

सुलतानपुर-टेढुई से गोलाघाट तक फोर लेन सड़क की सांसद मेनका गांधी ने दी सौगात। 201 वर-वधू को दिया आशीर्वाद।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

 

https://youtu.be
*201हिन्दू मुस्लिम वर-वधू को सांसद मेनका गांधी ने दिया आशीर्वाद। टेढुई से गोलाघाट तक फोर लेन सड़क की दी सौगात।*