सुलतानपुर-विद्दुत विभाग की चल रही योजना एक मुक्त समाधान के लिए देर शाम तक लगी उपभोक्ताओं की लाइन*

0 73

- Advertisement -

*एक मुक्त समाधान के लिए देर शाम तक लगी लाइन*
सुलतानपुर: एकमुश्त समाधान के तहत शत-प्रतिशत ब्याज माफी का लाभ पाने के लिए असरोगा पावर स्टेशन कार्यालय पर उपभोक्ताओं की भीड़ शुक्रवार को देर शाम तक लगी रही. लाभ पाने के लिए उपभोक्ता सुबह से ही लाइनों में लगे रहे. अधिकारी व कर्मचारी भी दिन रात मेहनत कर उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उप खंड अधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया की शासन की मंशानुसार बिजली बिल बकायेदारों को सहूलियत दी जा रही है. इस मौके पर जूनियर इंजीनियर सचिन यादव, कार्यालय सहायक जीशान अहमद,

*सुलतानपुर-पयागीपुर से गोलाघाट व अमहट से बस स्टेशन के बीच चलाने के लिए नगर पालिका, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी और प्रशासन की संयुक्त टीम तैयार-एडीएम।* https://kdnewslive.in

- Advertisement -

सुलतानपुर-पयागीपुर से गोलाघाट व अमहट से बस स्टेशन के बीच चलाने के लिए नगर पालिका, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी और प्रशासन की संयुक्त टीम तैयार-एडीएम।