सुलतानपुर-बाहुबली ब्लॉक प्रमुख रहे यशभद्र सिंह मोनू की सदस्यता हुई समाप्त,पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने का लगाया आरोप।

0 143

- Advertisement -

*मेरी सदस्यता समाप्त हुई तो शिवकुमार की क्यों नहीं : यशभद्र सिंह मोनू*

सुल्तानपुर : धनपतगंज के बाहुबली ब्लॉक प्रमुख रहे यशभद्र सिंह मोनू की सदस्यता समाप्त होने के साथ सूबे की सत्ता पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने का इल्जाम लगने लगा है। एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू और बल्दीराय ब्लाक प्रमुख/भाजपा नेता शिवकुमार सिंह दोनों को दोषी ठहराया गया था। समान रूप से 2 साल की सजा दोनों को न्यायालय से सुनाई गई थी। सदस्यता समाप्त होने की कार्रवाई मोनू सिंह पर ही होने से धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख के खेमे में असंतोष देखा जा रहा है। *यशभद्र सिंह मोनू कहते हैं कि जब एक समान सजा मुझे और ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह को सुनाई गई तो आखिर मेरी ही सदस्यता क्यों समाप्त की गई, शिवकुमार सिंह की क्यों नहीं। यह प्रदेश सरकार की पक्षपात पूर्ण कार्रवाई है। समय आने पर इसके खिलाफ मैं न्यायालय का दरवाजा खटखटाऊंगा।*

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*- *कुल्हाड़ी और बेसबॉल के डंडे से हमला कर मौत के घाट उतारने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।* https://kdnewslive.in

सुल्तानपुर ब्रेकिंग*-कुल्हाड़ी और बेसबॉल के डंडे से हमला कर मौत के घाट उतारने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।