सुलतानपुर जिला कारागार में लगा हेल्थ चेकअप कैंप, सीएमओ ने फीता काट किया शुभारंभ*

0 66

- Advertisement -

*जिला कारागार में लगा हेल्थ चेकअप कैंप, सीएमओ ने फीता काट किया शुभारंभ*

सुल्तानपुर : जिला कारागार में टीबी, एच आई वी, हेपेटीइटिस बी एवं सी, एसटीआई की स्क्रिनिंग एवं जाँच कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डा0ओम प्रकाश चौधरी द्वारा फीता काट कर किया गया, कार्यक्रम में जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम, जिला क्षयरोग अधिकारी डा0आर के कन्नौजिया,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा लाल जी,जेलर राज कुमार सिंह, की उपस्थिति में आयोजित किया गया, कैम्प के आयोजन का उद्देश्य कारागार में निरुद्ध सभी कैदियों की एच आई वी, हेपेटाइटिस बी एवं सी तथा क्षयरोग हेतु कराया जाना है, जाँच में धनात्मक पाए जाने पर उपचार प्राम्भ किया जाता है, कैम्प में पर्यवेक्षक सुरेश कुमार, फर्मासिस्ट सुनीता सिंह, टीबी एच आयी वी कोर्डिनेटर पंकज तिवारी, संतोष सिंह, सीमा श्रीवास्तव, नेहा, अवनीश सिंह, राम सुमिरन, राजीव लोचन पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहकर स्क्रीनिंग एवं जाँच का कार्य किये!

- Advertisement -

*सुलतानपुर-राणा प्रताप विधि महाविद्यालय का कूरेभार में हुआ भव्य शुभारंभ हुआ* https://kdnewsliv

सुलतानपुर-राणा प्रताप विधि महाविद्यालय का कूरेभार में हुआ भव्य शुभारंभ हुआ*