सुलतानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा पीडब्ल्यूडी समेत समेत कई इंजीनियरों के स्पष्टीकरण जारी करते हुए वेतन रोकने का दिया आदेश।
*डीएम ने पीडब्ल्यूडी समेत समेत कई इंजीनियरों के वेतन रोकने के लिए आदेश, स्पष्टीकरण तलब*
सुलतानपुर 18 दिसम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता के अनुपस्थित रहने व कई कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ता के अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी के विरूद्ध स्पष्टीकरण जारी करने व वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों की जगह उनके अधीनस्थ के आने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी। उन्होंने सभी को सख्त निर्देश दिये कि सभी कार्यालयाध्यक्ष स्वयं बैठक में प्रतिभाग करें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभागवार समीक्षा करते हुए अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाया जाये। उन्होंने इसी प्रकार अन्य विभागों की प्रगति समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि सभी विभाग यथाशीघ्र डाटा फीडिंग का कार्य सही करा लें।
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा कृषि विभाग, कृषि रक्षा रसायन, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, सेतुओं का निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राजमार्गों का अनुरक्षण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा के दौरान सभी कार्यदायी संस्थाओं व सम्बन्धित विभागों को कार्यों का निरीक्षण करने व समय से परियोजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें, किसी प्रतिनिधि को बैठक में न भेजे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, डीएफओ आर.के. त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, डीसी मनरेगा अनवर शेख, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
——————————————–
*सुलतानपुर-पुलिस पर लगा आरोप, घण्टेभर थाने में अवैध रूप से बैठने समेत कई बिंदुओ पर अधिवक्ताओं ने दिया एसपी सोमेन वर्मा को ज्ञापन* https://kdnewslive