सुलतानपुर- जानकारी के मुताबिक,सिगरेट जैसे चीज से दिख रही दागी लाश निकली “रेखा” की*

0 173

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक

*◆सिगरेट जैसे चीज से दिख रही दागी लाश “रेखा” की निकली*

*◆मृतका पड़ोस के छतौना गावँ की रहने वाली थी*
——————–
*रिपोर्ट????️ योगेश यादव*

(सुल्तानपुर)कूड़े के ढेर में मिली महिला के शव की पहचान हो गयी है ।रेखा (34वर्ष) पत्नी राजेन्द्र नजदीक के छतौना गांव की रहने वाली थी । उसका पति परदेश में रहकर कमाई करता था । जांच में पता चला है कि वह एक दिन पूर्व वह अपने चार बच्चों को छोड़कर घर से निकली थी।वह अपना फोन भी साथ ले गई थी। बच्चे इंतजार करते -करते सो गए। अगले दिन चरवाहों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाया । कोतवाली देहात के थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में तहरीर अभी नही प्राप्त हुई है।वह अपने परिवार से अलग रहती थी । अब पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही है। हालांकि पुलिस ने दावा किया है की वैज्ञानिक पड़ताल के बाद घटना का खुलासा किया जाएगा । आज सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम हो गया है।बताते चले कि रविवार की दोपहर चरवाहों ने थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरामऊ क्रासिंग के निकट कूड़े के ढेर के पास महिला का शव बरामद किया था। महिला के चेहरे को सिगरेट जैसी किसी चीज से दागा गया था । शरीर पर रक्त स्राव भी हुआ था।इधर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटना के शीघ्र खुलासे के लिए शख्त निर्देश दिए हैं

- Advertisement -