सुलतानपुर गनपत सहाय में सम्पन्न हुआ एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान*
*गनपत सहाय में सम्पन्न हुआ एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान*
(सुलतानपुर)स्थानीय गनपत सहाय पी.जी कॉलेज सुल्तानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एड्स नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।प्रबन्धक ओपी पांडेय,महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.अंग्रेज सिंह के आयोजकत्व में कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आलोक तिवारी,डॉ.विनय मिश्रा डॉ.दीपा सिंह,डॉ.शाहनवाज आलम के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर से आए हुए सत्यनारायण सिंह,सीमा श्रीवास्तव,प्रणीत श्रीवास्तव ,पायल सोनी सपना पाठक, सुरेश कुमार दीपशिखा मिश्रा ने एड्स के बारे में बताते हुए कहा कि ‘जानकारी ही बचाव है”।प्राचार्य प्रोफे. (डॉ.)अंग्रेज सिंह ने ऐसे जागरूकता कार्यक्रम को ग्रामीण अंचल में किए जाने के लिए बल दिया। कार्यक्रम के समापन में वरिष्ठ चिकित्सक समाजसेवी डॉक्टर सुधाकर सिंह ने कहाकि आगामी 12 दिसम्बर से इसी महाविद्यालय में हो रहे प्रदेश स्तरीय कन्या कौशल शिविर के बारे में बताते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों की जड़ में चोट पहुंचाने का कार्य किया।बच्चों को डॉक्टर सिंह ने शपथ दिलाई,शादी दिन में करेंगे,फिजूल खर्ची नहीं होने देंगे माता-पिता को साक्षात भगवान मानेंगे,एवं गुरुजनों का सम्मान करेंगे।कार्यक्रम का कुशल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय कुमार मिश्रा ने किया।एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. नीलम तिवारी,प्रो.(डॉ.)गीता त्रिपाठी,डॉ.प्रभाकर मिश्रा,डॉ.सुधा पांडेय,डॉ., प्रो.मनोज मिश्र,राजकुमार पांडेय,आशुतोष श्रीवास्तव,अजय सिंह उपस्थित रहे हैं ।
*जल्द ही प्रदेश के चुनिंदा जेलों में सुलतानपुर जिला कारागार हो जाएगा शुमार, बन रहे कैदी बंदी मिलन केंद्र में मिल सकते हैं मुलाकाती,एक मुलाकात के दौरान जेल अधीक्षक ने दी जानकारी।* https://kdnewslive.
*सनसनीखेज खबरों के लिए के.डी न्यूज़ यूपी चैनल करें सब्सक्राइब।*
https://youtu.be/zE
*जल्द ही प्रदेश के चुनिंदा जेलों में सुलतानपुर जिला कारागार हो जाएगा शुमार,देखे रिपोर्ट।*