सुलतानपुर-कूरेभार पुलिस ने किया खुलासा,संपत्ति की लालच में पुत्र ने की थी अपने पिता की गंडासे से काटकर हत्या*

0 189

- Advertisement -

*संपत्ति की लालच में पुत्र ने की थी अपने पिता की गंडासे से काटकर हत्या*

 

सुल्तानपुर : थाना स्थानीय पर दिनाँक 09/11/2023 को श्री सुखलाल पुत्र स्व0 रामबदल ग्राम फूलपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर ने सूचना दिया कि उसके पुत्र रमेश कुमार की धारदार हथियार से हत्या किसी व्यक्ति के द्वारा की गयी है इस सूचना पर मु0अ0सं 286/23 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत करके विवेचना सम्पादित की जा रही है।

- Advertisement -

*गिरफ्तार अभियुक्त*
1. प्रभात कुमार पुत्र स्व0 रमेश कुमार उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम फूलपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
*बरामदगी*
एक अदद गड़ासा (आलाकत्ल)

*संक्षिप्त विवरण*-
कूरेभार थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त प्रभात कुमार की घटना में संलिप्तता के बाबत बताया कि बचपन मे मेरे पिता रमेश कुमार उर्फ राजे मेरी माँ फूलकुमारी और हमलोगो से नफरत करता था। माँ और हम दोनो भाईयो को ग्राम फूलपुर से भगा दिया मेरी माँ हम लोगो को लेकर नाना नानी के यहाँ शरण ली घर पर हमलोगो को रहने नही दे रहा था घर मे जाने पर प्रताड़ित करता था। बीमारी के कारण मेरी माता जी के देहान्त के बाद मेरे पिता दूसरी शादी करने का प्लान कर रहे थे। हम दोनो भाईये को हमारा हक नही मिल रहा था दूसरी शादी होने के बाद हक मिलना असम्भव हो जाता । इन्ही सारी बातो को सोच सोच कर मैने यह निश्चत कर लिया कि व अपने पिता की हत्या करने की अपने मन मे ठान ली मै मौके की तलाश में था। दिनाँक 8/9/11/2023 की रात्रि मे मै चुपचाप उठा और किसी को जानकारी नही हो पाई गहरी नींद में सो रहे अपने पिता रमेश उर्फ राजे की गर्दन पर गड़ासे से कई बार किये गर्दन कट गई गड़ासे को मैने तालाब में फेंक दिया। मै वापस आकर सो गया। पुलिस ने मुझसे भी कई बार घटना के बारे मे पूछताछ की लेकिन मै पुलिस को गुमराह करता रहा। दिनाँक 09/12/2023 को पुलिस द्वारा पकड़ने के बाद जिस गडासे से हत्या की थी उसे बरामद कराया।