सुलतानपुर-उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग‘‘ के अन्तर्गत वि0ख0 दूबेपुर में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

0 87

- Advertisement -

*‘‘उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग‘‘ के अन्तर्गत वि0ख0 दूबेपुर में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।*

सुलतानपुर 22 दिसम्बर/युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में ‘‘उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग‘‘ के अन्तर्गत आयोजित खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता विकाख खण्ड दूबेपुर के खेल मैदान दिखौली में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राधेश्याम, दिखौली प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सबजूनियर बालक एवं बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ का शुभारम्भ किया गया, जिसमें अश्वनी और शगुन मौर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्गमें 100 मीटर दौड़ में मो0 अहमद और ऑचल यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सबजूनियर की 800 मीटर दौड़ में मो0 आयान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शहबाज खान ने जूनियर वर्ग की 200 मी0 दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की कबड्डी में अहिमाने की टीम विजेता रही और दूबेपुर की टीम उप विजेता रही। बालको की जूनियर कबड्डी दूबेपुर टीम की टम विजेता और बहलोलपुर की टीम उपविजेता। बालकों की सीनियर कबड्डी हसनपुर की टीम विजेता और दूबेपुर की उपविजेता सब जूनियर में हसनपुर वॉलीबाल टीम विजेता और फिरोजपुर की टीम उपविजेता रही। खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चॉद मो0, पीटीआई ओम प्रकाश पाल, स्वेता सिंह प्रदीप कुमार मिश्र सहित अन्य उपस्थित रहे।
———————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-कांग्रेस ,सपा व आप पार्टी ने गैर लोकतांत्रिक ढंग से सांसदों के निलंबन को मुद्दा बनाकर किया प्रदर्शन* https://kdnewslive.in

#सुल्तानपुरब्रेकिंग * #कांग्रेस #सपा व #आपपार्टी ने गैर लोकतांत्रिक ढंग से सांसदों के निलंबन को मुद्दा बनाकर किया प्रदर्शन ।