जीआरपी सुल्तानपुर टीम द्वारा यात्रा के दौरान खोये हुए मोबाइलों को उनके जिम्मेदारों को बुला कर सौंपा।
- Advertisement -
सराहनीय कार्य थाना जीआरपी सुलतानपुर अनुभाग लखनऊ
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक प्रथम श्री संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना जीआरपी सुल्तानपुर टीम द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों के खोये हुए मोबाइलों के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सर्विलांस सेल की मदद से आवश्यक कार्यवाही द्वारा अथक प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद एवं अन्य राज्यों से गुम हुए 08 अदद मोबाइल फोनों को बरामद किया गया। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 85000/-रुपये है, मोबाइल स्वामी को जीआरपी थाना सुल्तानपुर बुलाकर उनसे आवश्यक प्रपत्र प्राप्त कर उनके खोए मोबाइल सुपुर्द किए गये।
विवरण मोबाइल फोन
1- रेडमी-09 प्रो0
2- इन्फिन्क्स-हाट-10
3- ओप्पो-एफ-15
4- सैमसंग
5- रेडमी नोट-12
6- ओप्पो-ए-09
7- पोको
8- रेडमी-09
मोबाइल स्वामी अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर बहुत प्रसन्न हुए और जीआरपी की भूरि-भूरि प्रसंशा किए।
- Advertisement -
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-नगर पालिका प्रशासन ने वेंडिंग जोन में व्यापार करने के लिए 250 अनुबंधकर्ताओं को जारी किया जा रहा है नोटिस।* https://kdnewslive