जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा मुठभेढ में घायल अपराधी हुआ गिरफ्तार,देखे जनपद में हुई कार्यवाही की रिपोर्ट।।*

0 158

- Advertisement -

*थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा मुठभेढ में घायल अपराधी हुआ गिरफ्तार।*

*थाना करौंदीकला द्वारा संदिग्ध व्यकित/वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान अपाचे मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया उक्त मोटर साइकिल सवार द्वरा पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया गया जिसमें पुलिस द्वारा जान माल की सुरक्षा हेतु जबाबी फायरिंग में ग्राम कटघरपुरे चौहान ग्राउण्ड में समय करीब 22.30 बजे अभियुक्त गोलू लोना पुत्र लल्ले लोना निवासी ग्राम मेवपुर वरचौली थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 23 वर्ष के दाहिने पैर में गोली लगजाने से घायल हो गया जिसे दवा इलाज हेतु CHC कादीपुर एम्बुलेंस द्वारा भर्ती कराया गया है । पुलिस द्वारा पूछताँच में पता चला कि दिनांक 15.11.2023 को ग्राम बांगरखुर्द थाना करौंदीकला सुलातनपुर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक महिला व उसके पोते को जान से मारने की नियत से अवैध तमंचा से फायर कर घायल कर दिया गया था । जिसनें थाना करौंदीकला में मु0अ0सं0-227/23 धारा-34,504,506,314,307 भा0द0वि0 बनाम- अज्ञात मोटरसाइकिल सवार 03 तीन व्यक्ति के विरुध्द दर्ज है उक्त घटना में अभियुक्त गोलू लोना पुत्र लल्ले लोना भी शामिल था।*

- Advertisement -

*बरामदगी- 01 अद्द अपाचे मोटर साइकिल,01 अद्द 315 बोर अवैध तमंचा ,01 अद्द खोखा*

*अभियुक्त गोलू लोना पुत्र लल्ले लोना के विरुद्ध पूर्व में 09 मुकदमें दर्ज हैं जिसका विवरण निम्नवत है-*
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 624/2019 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना चांदा सुलतानपुर
2.मु0अ0सं0 02/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जौनपुर
3.मु0अ0सं0 16/20202 धारा 34/379/411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़
4.मु0अ0सं0 56/2020 धारा 41/34/411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जौनपुर
5.मु0अ0सं0 92/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
6.मु0अ0सं0 115/2020 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सरपतहा जौनपुर
7.मु0अ0सं0 93/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना खुटहन जौनपुर
8.मु0अ0सं0 187/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करौंदीकला सुलतानपुर
9.मु0अ0सं0 155/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना बक्सा
[*प्रेस नोट-328*
*दिनांक- 06.12.2023*
*सुलतानपुर पुलिस*

*थाना गोसाईगंज की पुलिस टीम द्वारा 03 दिवस के अन्दर बच्चे की हत्या का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया*

अवगत कराना है कि दिनांक 03.12.2023 को थाना स्थानीय पर वादी श्री राघवराम धूरिया पुत्र स्व0 गुरुदीन नि0ग्राम उघड़पुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर के द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 02.12.2023 को समय शाम 07.00 बजे से 08.00 बजे के मध्य प्रार्थी की पुत्र विवेक कुमार उम्र 9 वर्ष कहीं लापता हो गया । परिजनो की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 483/23 धारा 363 भादवि 03 नामजद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । गुमशुदा बालक की खोजबीन की गयी दिनांक 03.12.2023 को गुमशुदा विवेक कुमार का शव वादी के घर से करीब 200 मीटर पूरब मन्दिर के पास बने नलकूप के हौज में मिला । प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए द्वारा अनावरण हेतु टीम गठित की गयी ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी महोदय जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में घटना का अनावरण करते हुए प्र0नि0 गोसाईगंज आर0बी0सुमन मय हमराही फोर्स के विवेचाना के दौरान प्रकाश में आये सही अभियुक्तगणो 1. अभिशेष उर्फ अभिषेक धूरिया पुत्र प्रेमनाथ धूरिया नि0ग्राम बसन्तपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर 2. आलोक धूरिया उर्फ नागेश्वर पुत्र शोभनाथ धूरिया 3. शिवम दूबे पुत्र सुरेश दूबे निवासीगण ग्राम उघड़पुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को उघड़पुर चौराहे पर बने गेट के पास मुखबिर की सूचना पर समय करीब 07.15 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो द्वारा मृतक विवेक कुमार को दिनांक 02.12.2023 को गांव के उत्तर तरफ महुआ के पेड़ के नीचे मुह,नाक,गला दबा कर हत्या कर शव को छिपाने हेतु नलकूप के बने हौदा(हौज) में डालने की बात स्वीकार किया गया तथा गिरफ्तारशुदा तीनो अभियुक्तगण अभिशेष उर्फ अभिषेक,आलोक धुरिया उर्फ नागेश्वर,शिवम दूबे उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मृतक विवेक कुमार, अभियुक्त अभिषेक के हाथ मे पहने स्टील का कड़ा ले लिया था मांगने पर न देने एवं गाली दे देने के कारण उक्त तीनो लोगो द्वारा मृतक विवेक कुमार को पकड़ कर उसका नाक,मुह,गला दबाकर हत्या कर देने एंव शव को छिपाने हेतु नलकूप के बने हौदा(हौज) में डालने की बात स्वीकार किया गया ।
गिरफ्तार अभि0-
1.अभिशेष उर्फ अभिषेक धूरिया पुत्र प्रेमनाथ धूरिया (कहार) नि0ग्राम बसन्तपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर उम्र लगभग 19 वर्ष
2. आलोक धूरिया उर्फ नागेश्वर पुत्र शोभनाथ धूरिया उम्र लगभग 19 वर्ष
3. शिवम दूबे पुत्र सुरेश दूबे निवासीगण ग्राम उघड़पुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर उम्र लगभग 18 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.प्र0नि0 आर0वी0सुमन
2.उ0नि0 अरविन्द कुमार
3.का0 सौरभ गिल
4.का0 अनीश कुमार
5.का0 दीपक कुमार
6.का0शिवम तिवारी
7.का0चा0 कमलेश कुमार यादव
8.म0का0 सुमन चौहान
[ *प्रेस नोट-329*
*दिनांक- 06.12.2023*
*सुलतानपुर पुलिस*

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो की धरपकड अभियान के आदेश के अनुक्रम मे एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के कुशल निर्देशन मे थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 477/2023 धारा 302/376 भादवि बनाम अज्ञात की विवेचना से प्रकाश में आया वांछित अभियुक्त सूरज कुमार सोनकर पुत्र कल्लू सोनकर निवासी जनऊपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर जो मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मृतका रेखा देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासिनी ग्राम छतौना थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर से पूर्व से परिचित होने तथा मृतका रेखा द्वारा सूरज से नौकरी के नाम पर रुपये लेने व मांगने पर रुपये वापस न करने पर अभियुक्त सूरज उपरोक्त द्वारा घटना की पुष्टि होने पर, प्र0नि0 कोतवाली देहात मय हमराह फोर्स द्वारा अथक प्रयास कर घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आया अभियुक्त सूरज कुमार सोनकर पुत्र कल्लू सोनकर निवासी जनऊपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर को आज दिनांक 06.12.23 को समय 11.50 बजे लालमनी हास्पिटल के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग में लाये गये ई-रिक्शा नं0 यूपी 44 बीटी 0313 व घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद कुल्हाड़ी तथा मृतका का मोबाइल फोन की बरामदगी करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया ।

*गिरफ्तारी का स्थान व समय* – लालमनी हास्पिटल के पास समय 11.50 बजे
*बरामदगी का विवरण* – 1. ई-रिक्शा नं0 यूपी 44 बीटी 0313 2. घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद कुल्हाड़ी 3. मृतका का मोबाइल फोन ।

 

*गिरफ्तारी टीम*–
1- प्र0नि0 श्याम सुन्दर
2.का0 रवि पाल
3. का0 आकाश सिंह