सुल्तानपुर ब्रेकिंग*-लखनऊ बलिया हाईवे पर कार और ई रिक्शे में भीषण टक्कर।

0 89

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*-लखनऊ बलिया हाईवे पर कार और ई रिक्शे में भीषण टक्कर। हादसे में एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के संत तुलसीदास महाविद्यालय के निकट कटघरा नारायणपुर गांव के निकट हुआ हादसा। घायलों को भर्ती कराया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर। जहां से सुल्तानपुर चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए रेफर। कादीपुर कोतवाली के नारायणपारा निवासी अधेड़ सुभाष की मौके पर हुई मौत। कादीपुर कोतवाल एके सिंह पहुंचे मौके पर, घटना की शुरू की गई पुलिसिया छानबीन।