सुलतानपुर-नगर कोतवाली पुलिस द्वारा यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत लगभग आठ करोड़ की संपत्ति की गई कुर्क।

0 118

- Advertisement -

*प्रेस नोट- सुलतानपुर पुलिस*

*थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा 14(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गयी 07 करोड 40 लाख 90 हजार रूपये की सम्पत्ति*

- Advertisement -

*हत्या व हत्या का प्रयास एवं बलवा जैसे जघन्य अपराध कारित करने वाले अपराधी फिरोज अहमद उर्फ जलीश पुत्र निसार अहमद निवासी वजूपुर पोस्ट पखरौली थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर हाल पता पल्टन बाजार थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर उत्तर प्रदेश की अवैध तरीके से अपराध से अर्जित सम्पत्ति से ग्राम निजामपट्टी गाटा सं0 202 आदि 20 किता, गाटा सं0 214/839/0.2280 में से 0.0158 का 1/3 भाग, ग्राम घरहां खुर्द गाटा सं0 552मि, गाटा सं0 624/0.101, 625/0.126, 623/0.0510 में से 0.0510, ग्राम भोएं गाटा सं0 642मि, 690मि, ग्राम कमनगढ़ गाटा सं0 876, ग्राम नकराही गाटा सं0 232, गाटा सं0 604क/0.016, 605/0.089, 609ख/0.019, 606/0.041, 787ख/0.190 कुल रकबा 0.5260 का 1/2 भाग 0.263हे, गाटा सं0 208 मि, ग्राम कस्बा सुलतानपुर गाटा सं0 604/1 मि, 604/2 मि, ग्राम लोलेपुर गाटा सं0 292, गाटा सं0 456, 457, ग्राम इटकौली गाटा सं0 1023/0.3120 का 1/3 भाग, ग्राम सैफुल्लागंज गाटा सं0 670क/0.0250, 670ख/0.0380 में से 0.0380 का 1/2 भाग (कीमती 07 करोड़, 40 लाख रुपये) एवं चल सम्पत्ति 1. होण्डा साइन वाहन सं0 UP44W8876 2. एक्टिवा 6जी डीएलएक्स नं0 UP44BE6258 (कीमती 90 हजार रूपये) कुल 07 करोड़ 40 लाख 90 हजार रूपये को 14(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किये जाने के सम्बन्ध में-*

मुकदमा अपराध संख्या 492/2015 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर से संबंधित अभियुक्त फिरोज अहमद उर्फ जलीश पुत्र निसार अहमद निवासी वजूपुर पोस्ट पखरौली थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर हाल पता पल्टन बाजार थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर उत्तर प्रदेश गैंग लीडर है । इस गैंग के अन्य सदस्य रिशू सिंह उर्फ देवान सिंह निवासी बसखारी थाना कादीपुर, सौरभ सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र सत्य प्रकाश सिंह निवासी उमरी थाना अखण्डनगर सुलतानपुर, राहुल धूरिया पुत्र रामलौट निवासी जलालपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर, रूकसार पुत्र जियाउल्लाह निवासी वजूपुर थाना को0देहात सुलतानपुर, इसरार पुत्र इरफान निवासी वजूपुर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर, दिलशाद पुत्र मंसूर निवासी वजूपुर थाना को0देहात सुलतानपुर, सिराज पुत्र मंसूर निवासी प्यारेपट्टी थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर, विजय कुमार पुत्र बसंत बहादुर निवासी भुलकी थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर है ।

*आज दिनांक 19.12.2023 को जिला मजिस्ट्रेट सुलतानपुर के आदेश दिनांकित 11.12.2023 द्वारा अपराध संख्या 492/2015 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम से संबंधित गैंग लीडर अभियुक्त फिरोज अहमद उर्फ जलीश पुत्र निसार अहमद निवासी वजूपुर पोस्ट पखरौली थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर हाल पता पल्टन बाजार थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर उत्तर प्रदेश द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति नामी-बेनामी से*- ग्राम निजामपट्टी गाटा सं0 202 आदि 20 किता, गाटा सं0 214/839/0.2280 में से 0.0158 का 1/3 भाग, ग्राम घरहां खुर्द गाटा सं0 552मि (अर्धनिर्मित मकान), गाटा सं0 624/0.101, 625/0.126, 623/0.0510 में से 0.0510, ग्राम भोएं गाटा सं0 642मि, 690मि, ग्राम कमनगढ़ गाटा सं0 876, ग्राम नकराही गाटा सं0 232, गाटा सं0 604क/0.016, 605/0.089, 609ख/0.019, 606/0.041, 787ख/0.190 कुल रकबा 0.5260 का 1/2 भाग 0.263हे, गाटा सं0 208 मि, ग्राम कस्बा सुलतानपुर गाटा सं0 604/1 मि, 604/2 मि, ग्राम लोलेपुर गाटा सं0 292, गाटा सं0 456, 457, ग्राम इटकौली गाटा सं0 1023/0.3120 का 1/3 भाग, ग्राम सैफुल्लागंज गाटा सं0 670क/0.0250, 670ख/0.0380 में से 0.0380 का 1/2 भाग सम्पत्ति एवं अर्धनिर्मित मकान को जिला मजिस्ट्रेट जनपद सुलतानपुर महोदय के आदेश दिनांक 11.12.2023 के क्रम में अन्तर्गत धारा 14(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त/कुर्क किया गया । सम्पत्ति कीमत 07 करोड़ 40 लाख 90 हजार रूपये है को कुर्क कर सील किया गया । मौके पर श्रीमान उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी नगर सुलातनपुर एवं मुझ प्र0नि0 थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर व पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में मुनादी कराकर सर्व साधारण एवं मीडिया को सूचित करते हुए कुर्क की कार्यवाही की गयी ।

*अपराधिक इतिहास-* 10 मुकदमें दर्ज है विवरण निम्नवत है-
1. मु0अ0सं0 231/12 धारा 147/148/149/302/307/504 भा0द0वि0 थाना को0नगर सुलतानपुर
2. मु0अ0सं0 168/12 धारा 147/148/323/504/506 भादवि थाना को0देहात सुलतानपुर
3. मु0अ0सं0 132/13 धारा 452/352/323/504/506 भादवि थाना को0नगर सुलतानपुर
4. मु0अ0सं0 40/2015 (चिक सं0 28/2015) धारा 302 भा0द0वि0 थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर
5. मु0अ0सं0 55/2015 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0नगर सुलतानपुर
6. मु0अ0सं0 478/15 धारा 504/506 भा0द0वि0 थाना को0नगर सुलतानपुर
7. मु0अ0सं0 492/15 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना को0नगर सुलतानपुर
8. मु0अ0सं0 295/16 धारा 147/148/323/427/307506 भादवि थाना को0नगर सुलतानपुर
9. मु0अ0सं0 19/2018 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भा0द0वि0 थाना को0नगर सुलतानपुर
10. मु0अ0सं0 40/2022 धारा 323/427/452 भा0द0वि0 थाना को0नगर सुलतानपुर

*20 हजार का फरार इनामी हत्याभियुक्त गिरफ्तार, लाठी से पीटकर की हत्या*

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दिनाँक- 14.12.2023 को ग्राम सोनवरसा में खेती को लेकर विवाद हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी। थाना स्थानीय पर हत्याभियोग मु0अ0सं0 486/2023 धारा 302/307/323/504/506/34 भादवि मे पंजीकृत किया गया जिसमें 03 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था यह वांछित अभियुक्त फरार चल रहा था जिसे- 20000/- रूपये का ईनामिया घोषित किया गया था अपराधी अजय वर्मा उर्फ जामवन्त पुत्र जीतलाल निवासी सोनवरसा थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर दिनाँक- 19.12.2023 को अभियुक्त अजय वर्मा उर्फ जामवन्त की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त एक अदद आला कत्ल लाठी बरामद करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया ।