सुलतानपुर-*के.एन.आई.टी. के छात्रा को मिला 28 लाख का पैकेज*

0 231

- Advertisement -

*के.एन.आई.टी. के छात्रा को मिला 28 लाख का पैकेज*
के.एन.आई.टी. सुल्तानपुर कॉलेज के हाल ही में हुए कैंपस प्लेसमेंट में बच्चों ने उच्च स्तर की प्रदर्शनी करके अपने कॉलेज को गर्वित कर दिया है। हाल ही में हमारे कॉलेज के (IT) ब्रांच की छात्रा दिव्या पोरवाल को *28 LPA* के अच्छे पैकेज के साथ CISCO से नौकरी प्रस्ताव मिले हैं, एवं रितिक जुनेजा, कविता रंजन,अखंड प्रताप तथा सौरभ केशरवानी को *12LPA* पर चयन हुआ।

प्रोफ़ेसर प्रभारी प्लेस्मेंट सेल डॉ॰ डी॰ एल॰ गुप्ता , एडिशनल प्रोफ़ेसर प्रभारी डॉ॰ अमित मेधावी , एडिशनल प्रोफ़ेसर प्रभारी अम्बुज और निदेशक महोदय डॉ॰ आर॰ के॰ उपाध्याय ने चयनित छात्रा के उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी। कंपनी ने छात्रा के उच्चतम स्तर की जानकारी, कौशल, और पेशेवर अनुभव की महत्वपूर्णता को समझकर चयन किया है।

- Advertisement -

कॉलेज के कैंपस प्लेसमेंट के उच्चतम परिणामों का सफल प्रदर्शन यह दिखाता है कि कॉलेज अपने बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें भविष्य की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध यवम् प्रयासरथ रहेंगे।

*सुलतानपुर-चौदह माह बाद बिसरा से खुला राज,बिजनेस पार्टनर ने खाने में दिया था जहर।* https://kdnewslive.in

सुलतानपुर-चौदह माह बाद बिसरा से खुला राज,बिजनेस पार्टनर ने खाने में दिया था जहर।