सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 34

- Advertisement -

प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर
दिनांकः-21.11.2023

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान फेज-4.0

- Advertisement -

समस्त थानों की महिला पुलिसकर्मियों टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत बाजारों, प्रमुख मार्गो, स्कूल/कॉलेजों आदि पर चौपाल लगाकर किया जा रहा है जागरूक

थाना क्षेत्र में उपस्थित छात्र/छात्राओं को मिशन शक्ति व साइबर अपराध के बारे में किया गया जागरुक

थाना धनपतगंज,महिला थाना तथा अन्य सभी थानों द्वारा उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं/बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरुक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करते हुए उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से ‘‘मिशन शक्ति” अभियान फेज 4.0 के तहत आज दिनांक-21.11.2023 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा के निर्देशन में पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में विद्यालयों में जाकर उपस्थित छात्र/छात्राओं को मिशन शक्ति व साइबर अपराध के बारे में जागरुक किया गया। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों/बीटों/स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थानों, मंदिरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओ/बलिकाओं से संवाद कर उन्हें महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस
[: *प्रेस नोट-308*
*दिनांक- 21.11.2023*
*सुलतानपुर पुलिस*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानों द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में।*

*थाना अखण्डनगर*
आज दिनांक 21.11.2023 को थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 308/2023 धारा 363/366/328/376/342/506 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वाछिंत बाल अपचारी विशाल गौड पुत्र राज कुमार गौड उम्र करीब 17 वर्ष नि0 ग्राम अर्गुपुर कला थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को समय 10.05 बजे मुखबिर की निशादेही पर कलान चौराहा से गिरफ्तार किया गया। बाल अपचारी को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* :-
1.उ0नि0 श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
2. का0 नीतीश कुमार थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर

*थाना कादीपुर*
दिनांक 21/11/2023 को उ0नि0 श्री विजय कुमार गुप्ता मय हमराह का0 रवि प्रताप यादव व का0 चन्दन कुमार के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 568/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
*बरामदगी माल-*
अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमन्चा .12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद हुआ

*आपराधिक इतिहास-*
1 मु0अ0सं 392/14 धारा 392/411 भादवि थाना कादीपुर
2 मु0अ0सं 437/14 धारा 394/411/414 भादवि थाना कादीपुर
3 मु0अ0सं 490/14 धारा 323/504/506/356/392 भादवि थाना कादीपुर
4 मु0अ0सं 570/14 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कादीपुर
5 मु0अ0सं 515/15 धारा 395/397/411/412 भादवि थाना अकबरपुर
6 मु0अ0सं 124/16 धारा 394/411 भादवि थाना करौदीकला
7 मु0अ0सं 269/16 धारा 307/34/504 भादवि व 3/25 आ0 अधि0थाना चांदा
8 मु0अ0सं 411/16 धारा 307/34 भादवि थाना कादीपुर
9 मु0अ0सं 85/15 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना कादीपुर
10 मु0अ0सं 50/16 धारा 392/504 भादवि0 थाना चांदा
11 मु0अ0सं 524/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना कादीपुर

 

*पुलिस टीम –*

1. प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह
2. उ0नि0 विजय कुमार गुप्ता
3. का0 रवि प्रताप यादव
4. का0 चन्दन कुमार

[: *श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर महोदय के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी कादीपुर महोदय के निर्देशन में दिनांक 21/11/2023 को उ0नि0 श्री विजय कुमार गुप्ता मय हमराह का0 रवि प्रताप यादव व का0 चन्दन कुमार के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 568/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।*

*गिरफ्तार अभियुक्त –*
*1.प्रवीण कुमार शुक्ला उर्फ बादल शुक्ला पुत्र अरूण शुक्ला नि0 पहाडपुर श्रीरामपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 30 वर्ष*

*बरामदगी माल-*
अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमन्चा .12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद हुआ

*आपराधिक इतिहास-*
1 मु0अ0सं 392/14 धारा 392/411 भादवि थाना कादीपुर
2 मु0अ0सं 437/14 धारा 394/411/414 भादवि थाना कादीपुर
3 मु0अ0सं 490/14 धारा 323/504/506/356/392 भादवि थाना कादीपुर
4 मु0अ0सं 570/14 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कादीपुर
5 मु0अ0सं 515/15 धारा 395/397/411/412 भादवि थाना अकबरपुर
6 मु0अ0सं 124/16 धारा 394/411 भादवि थाना करौदीकला
7 मु0अ0सं 269/16 धारा 307/34/504 भादवि व 3/25 आ0 अधि0थाना चांदा
8 मु0अ0सं 411/16 धारा 307/34 भादवि थाना कादीपुर
9 मु0अ0सं 85/15 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना कादीपुर
10 मु0अ0सं 50/16 धारा 392/504 भादवि0 थाना चांदा
11 मु0अ0सं 524/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना कादीपुर

*पुलिस टीम –*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह
2. उ0नि0 विजय कुमार गुप्ता
3. का0 रवि प्रताप यादव
4. का0 चन्दन कुमार

*सुलतानपुर- विकास भवन में नोडल अधिकारी भारत सरकार द्वारा भारत संकल्प यात्रा को लेकर डीएम, एसपी और सीडीओ के साथ की बैठक।*

सुलतानपुर- विकास भवन में नोडल अधिकारी भारत सरकार द्वारा भारत संकल्प यात्रा को लेकर डीएम, एसपी और सीडीओ के साथ ली बैठक।

Front page