सुलतानपुर-दीपावली के बाद आगनबाडी केन्द्रों पर अब बच्चों को गर्मागर्म परोसा जाएगा भोजन,सीडीओ ने बैठक कर दिया दिशा निर्देश।

0 16

- Advertisement -

प्रेस-नोट
आज दिनांक 08 नवम्बर 2023 को आगनबाडी केन्द्रों पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को गर्म पका-पकाया भोजन प्रदान किये जाने हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में जनपद में हाट कुक्ड योजना के सफल संचालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कन्वर्जेन्स विभागों के साथ विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद के 03 से 06 वर्ष के कुल 113116 लाभार्थियों हेतु गेहूॅ व फोर्टिफाईड राइस का आवन्टन किया गया है। जिसे कोटेदार के माध्यम से ग्राम प्रधान/सभासद/आगनबाडी कार्यकत्री को प्राप्त कराया जाना है। कन्वर्जन कॉस्ट दाल, सब्जी, तेल, मसाले आदि व ईधन हेतु रू0 3.75, खाद्यान्न गेहूं, चावल का क्रय व परिवहन व्यय सहित 0.25 पैसे व रसोईया बेसिक शिक्षा विभाग का पारिश्रमिक 50 पैसे इस प्रकार कुल रू0 4.50 की दर से प्रति लाभार्थी पर व्यय किया जाना है। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आगनबाडी केन्द्रो पर हाॅट कुक्ड योजना के संचालन हेतु ‘‘हाॅट कुक्ड फूड निधि‘‘ के नाम से खाता पूर्व में खोला गया है जिसका संचालन आगनबाडी कार्यकत्री व ग्राम प्रधान/सभासद के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना है उनका खाता सक्रिय किये जाने हेतु त्वरित कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करें । जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त आगनबाडी केन्द्रों पर हाॅटकुक्ड योजना के सफल संचालन हेतु शासनादेश के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया शासनादेश के अनुसार प्राथमिक विद्यालय में एवं इनके समीप समस्त आगनबाडी केन्द्रों के लिये प्राथमिक विद्यालयों की रसोई में भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि योजना के संचालन हेतु बर्तन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। विद्यालय में लगे हैण्ड पम्प व जलार्पूिर्त के अन्य साधनों से प्राप्त होने वाले पानी का परीक्षण प्रत्येक तीन माह में अवश्य कराया जाये ।
हाॅटकुक्ड मील योजना की समीक्षा प्रतिमाह जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स द्वारा ब्लाक स्तर पर योजना की समीक्षा उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मंे ब्लाक टास्क फोर्स द्वारा की जायेगी।
बैठक में परियोजना प्रबंधक ग्राम्य विकास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

*सुलतानपुर-“प्रधानमंत्री उज्ज्वला‘‘ योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल वितरण कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।* https://kdnewslive.in

- Advertisement -

सुलतानपुर- “प्रधानमंत्री उज्ज्वला‘‘ योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल वितरण कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।