सुलतानपुर-उर्स के समापन पर हुई जवाबी कव्वाली*

0 83

- Advertisement -

*ऐसा हिन्दुस्तान बना दे या अल्लाह’*

*उर्स के समापन पर हुई जवाबी कव्वाली*

- Advertisement -

सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के महमूदपुर गांव स्थित सैय्यद शहीद मर्द बाबा की दरगाह में दो दिवसीय सालाना उर्स-ए पाक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। उर्स का आयोजन चांद बाबू व अहमद रजा कमेटी द्वारा किया गया।उर्स के आखिरी दिन सोमवार रात जवाबी कव्वाली में कव्वाल ताहिर चिश्ती बरेली और कव्वाल शीबा परवीन कानपुर का मुकाबला हुआ। कव्वाली के दौरान कव्वाल ताहिर चिश्ती ने शेर पढ़ा ‘इश्के नबी ईमान बना दे या अल्लाह, सीने में कुरआन बसा दे या अल्लाह, हिन्दू मुस्लिम साथ रहें सब मिलजुल कर ऐसा हिन्दुस्तान बना दे या अल्लाह’। इसके अलावा वली अल्लाह व बुजुर्गों की दुआओं को अहम बताकर कव्वाली के माध्यम से प्रस्तुत किया।रात भर लोगों ने जवाबी कव्वाली का लुफ्त उठाया। शांतिपूर्ण ढंग से उर्स सम्पन्न होने पर आयोजक चांद बाबू,अहमद रजा और आयोजक मंडल ने सहयोगियों का आभार जताया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह,प्रधान प्रतिनिधि रंजीत यादव,प्रधान प्रतिनिधि ग़ुलाम हैदर उर्फ बब्बू, मिस्त्री राम लाल वर्मा,असगर रजा,फूलबाबू,सैफ अली ,मोहम्मद मेराज,पूर्व प्रधान शहंशाह,सोहेल अहमद, सोनू,मुसीर अहमद आदि मौजूद रहे।

*सुलतानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना का बड़ा ऐक्शन,ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार पर लगाई रोक,जांच शुरू।* https://kdnewslive.

सुलतानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना का बड़ा ऐक्शन,ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार पर लगाई रोक,जांच शुरू।*