सुलतानपुर-आईपीआरपी के लिये समूह की दीदियों ने दी परीक्षा ।

0 49

- Advertisement -

आईपीआरपी के लिये समूह की दीदियों ने दी परीक्षा
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह की दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एवं रोजगार प्रदान करने के क्रम में आंतरिक समुदाय सन्दर्भित व्यक्ति के चयन हेतु लिखित परिक्षा आयोजित की गयी। लिखित परिक्षा बड़ोदा स्वरोजगार विकास संस्थान इटकौली (RSETI ) में दो पाली में आयोजित की गयी। जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्ड से समूह दीदियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। परिक्षा केंद्र का निरिक्षण उपायुक्य स्वतः रोजगार अजय कुमार पाण्डेय ने किया। जिला मिशन प्रबन्धक शसिकांत ने बताया कि 110 दीदिया पेपर देने के लिये प्रतिभाग किया। इस मौके पर ब्लाक मिशन प्रबन्ध आदि थे।

*”आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है” वरिष्ठ पत्रकार मिश्र की श्रधांजलि कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष के.डी शुक्ल ने दुःख व्यक्त करते हुए कही यह पंक्ति।* https://kdnewslive.in

- Advertisement -

“आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है” वरिष्ठ पत्रकार मिश्र की श्रधांजलि कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष के.डी शुक्ल ने दुःख व्यक्त करते हुए कही यह पंक्ति।