सुल्तानपुर ब्रेकिंग*ऑपरेशन के एवज में अबैध वसूली मामले पर चिकित्सा अधिकारी को सीएमओ ने किया रिलीव।

0 69

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*ऑपरेशन के एवज में बल्दीराय सीएससी पर तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश प्रजापति द्वारा ₹8000 की अवैध वसूली करने का मामला। डिप्टी सीएम के ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी चौधरी ने आरोपी चिकित्सक को किया‌ जिले से रिलीव। डिप्टी सीएम के‌ ट्वीट के आधार पर की गई थी जांच टीम गठित। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी त्रिपाठी ने की जिले से आरोपी चिकित्सक के रिलीव होने की पुष्टि।

*”आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है” वरिष्ठ पत्रकार मिश्र की श्रधांजलि कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष के.डी शुक्ल ने दुःख व्यक्त करते हुए कही यह पंक्ति।* https://kdnewslive.in

- Advertisement -

“आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है” वरिष्ठ पत्रकार मिश्र की श्रधांजलि कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष के.डी शुक्ल ने दुःख व्यक्त करते हुए कही यह पंक्ति।