सुलतानपुर- हाईकोर्ट की रोक पर भी आशियाना उजाड़ने को अफसर तैयार, कुनबा पहुंचा डीएम के जनता दरबार

0 36

- Advertisement -

*हाईकोर्ट की रोक पर भी आशियाना उजाड़ने को अफसर तैयार, कुनबा पहुंचा डीएम के जनता दरबार, लगाई न्याय की गुहार*

सुल्तानपुर : हाईकोर्ट के रोक के आदेश को राजस्व अधिकारी ठेंगा दिखा रहे हैं। सरकार की पेयजल योजनाएं स्थापित करने के नाम पर बेलगाम अफसर भोले भाले ग्रामीणों के आशियानों को उजाड़ने में लगे हुए हैं। पूरा परिवार डीएम के जनता दर्शन पहुंचा, जहां पर न्याय की गुहार लगाई है।
प्रकरण तहसील सदर के धम्मौर थानाक्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा गांव से जुड़ा हुआ है। जहां पर पेयजल योजना को संचालित करने के लिए अब गरीबों के आशियाने और गौ शालाओं को उजाड़ने की तैयारी हो चली है। हालांकि हाईकोर्ट ने इस प्रकरण में बुलडोजर समेत अन्य उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा रखी है। पुनर्वास योजना के तहत ऐसे लोगों को पहले बसाने फिर हटाने की हिदायत शासन ने भी दे रखी है। पीड़ित राम अवध यादव तहसीलदार सदर के उत्पीड़न से तंग आकर सोमवार को जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना के जनता दरबार पहुंचे। जहां पर पूरे परिवार के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि गांव में बहुत सी खाली जमीनें पड़ी है, लेकिन पंचायत चुनाव के रंजिश के नाते उन्हें फोकस करके परेशान किया जा रहा है। डीएम के आदेश पर पहुंचे एसडीएम सदर सीपी पाठक ने ज्ञापन लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

- Advertisement -

*सुलतानपुर- 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सदस्यों द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु विभिन्न तिथियों में किया जाना है आवेदन-अपर जिलाधिकारी* https://kdnewslive.in

सुलतानपुर- 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सदस्यों द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु विभिन्न तिथियों में किया जाना है आवेदन-अपर जिलाधिकारी