सुलतानपुर-विश्व रेडियोलॉजी दिवस पर KNIT में कार्यशाला का हुआ आयोजन।

0 27

- Advertisement -

कार्यक्रम का प्रेसनोट

विश्व रेडियोलॉजी दिवस

- Advertisement -

8 नवम्बर 2023

आज कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के इलेक्ट्रानिक्स इन्जीनिरिंग विभाग में विश्व रेडियोलोजी दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित की गयी। संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव उपाध्याय इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इलेक्ट्रानिक्स इन्जीनिरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. हर्ष विक्रम सिंह ने रेडियोलाजी टेक्नोलॉजी पर प्रकाश डालते हुये बताया कि 1895 में एक्स-रे की खोज करने वाले महान वैज्ञानिक विल्हेम रोस्टजेन को याद करते हुये प्रति वर्ष 8 नवम्बर को विश्व रेडियोलाजी देवस मनाया जाता है। रेडियोग्राफी एवं रेडियोलाजी द्वारा मानव शरीर के अन्दर उनकों, अंगों हड्डियों एवं अन्य की सटीक जानकारी हेतु हम एक्स-रे, सोटी स्कैन, एस और आई आदि तकनीकों का प्रयोग करते हैं। रेडियो विकरण का उपयोग कर कैंसर जैसी असाध्य बिमारियों को दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रो हर्ष विक्रम सिंह ने रेडियो विकरण के दुस्प्रभाव एवं इनसे बचने के उपायों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा इस विषय पर प्रस्तुति पावर-पवाइंट प्रेजेन्टेशन द्वारा दी गयी। प्रो. आर के सिंह, प्रो- वाई के मिश्रा, प्रो. एस.पी. गंगवार, प्प्रीती खरवार, प्रो एवं प्रो गौरव ने निर्णायक की भूमिका करते हुये स्रवस्रेथ्य प्रजेंटेशन के रूप में टीम ‘रेडियोलाजी-रोजर्स’ को चुना।
टीम इमेजिंग इनो वेटर्स’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं टीम ‘द स्वश’ तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर जागृव तिवारी, यशवर्धन, रोशन कुमार, अदित्य यादव आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रो. विनय कुमार को ने किया। अन्त में विभागाध्यक्ष ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया।

*मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सुलतानपुर जनपद की देश में अमृत कलश यात्रा की एक अलग पहचान पर हुई चर्चा को लेकर अधिकारी व वालियन्टर किये गए सम्मानित।* https://kdnewslive.in

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सुलतानपुर जनपद की देश में अमृत कलश यात्रा की एक अलग पहचान पर हुई चर्चा को लेकर अधिकारी व वालियन्टर किये गए सम्मानित।

*सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

https://youtu.be
*मेरी माटी मेरा देश के अमृत कलश यात्रा की देश मे एक अलग पहचान व हुई चर्चा पर अधिकारी व वालियन्टर का हुआ सम्मान कार्यक्रम*