सुलतानपुर- भाजपा यूपी भी दे 450 में गैस सिलेंडर देने की गारंटी : अभिषेक सिंह राणा*
*भाजपा के दोहरे चरित्र को कांग्रेसियों ने किया उजागर,सौंपा ज्ञापन*
*भाजपा यूपी भी दे 450 में गैस सिलेंडर देने की गारंटी : अभिषेक सिंह राणा*
सुल्तानपुर। भारतीय जनता पार्टी के दोहरे चरित्र को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेसियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व व शकील अंसारी की मौजूदगी में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से निकलकर कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे जहां जमकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी प्रतिनिधि एडीएम (ई) पंकज सिंह के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा राजस्थान छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में हो रहे चुनाव के दौरान वहां के मतदाताओं से भाजपा सरकार बनने पर से ₹450 से ₹500 प्रति गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया। भाजपा के दोहरे चरित्र को लेकर कांग्रेस ने खासा नाराजगी जाहिर की है। भारतीय जनता पार्टी के दोहरे चरित्र को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान व छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में वहां की मतदाताओं से ₹450 से ₹500 प्रति गैस सिलेंडर देने की गारंटी दे रहे हैं। जबकि पिछले 6 वर्षों से उत्तर प्रदेश में भाजपा की हुकूमत कायम है। जब वहां के मतदाताओं को सस्ते दामों में गैस सिलेंडर दिया जा सकता है तो उत्तर प्रदेश की जनता को क्यों नहीं ? इसका मतलब भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता से बेवजह, अनियमित, अवधिक वसूली कर रही है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि ₹450 में गैस सिलेंडर देने की गारंटी को उत्तर प्रदेश में भी तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। इस मौके पर जिला प्रवक्ता नफीस फारुकी, पवन मिश्रा कटांवा, तेज बहादुर पाठक,पवन मिश्र नन्हे, सिराज अहमद भोला,असलम अंसारी, प्रदीप सिंह, सिराज सिद्दीकी, हौसला प्रसाद (भीम), नंदलाल मोर्य,आवेश अहमद, उमाकांत तिवारी, आवेश अहमद, जीशान अहमद,अयजेंद्र पांडे (विभु), अतिउल्ला अंसारी, मो इमरान खान (मीडिया प्रभारी)अवधेश गौतम, मोहम्मद कलीम, इमरान अहमद, रामाशीष पांडे उर्फ डीसी,ओपी दूबे आदि लोग मौजूद रहे।
*सुलतानपुर-महिला अस्पताल में प्रसव कराने आई गर्भवती महिला की मौत मामले डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी निलंबित।* https://kdnewslive.in