सुलतानपुर-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध।

0 47

- Advertisement -

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध।

*सुलतानपुर- कटका क्लब सामाजिक संस्था व सत्य क्रांति पार्टी एव राष्ट्रीय कोरी महासभा के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिनिधि मंडल ने चल रहे जनता दर्शन के दौरान दिया ज्ञापन* https://kdnewslive.in

- Advertisement -

सुलतानपुर- कटका क्लब सामाजिक संस्था व सत्य क्रांति पार्टी एव राष्ट्रीय कोरी महासभा के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिनिधि मंडल ने चल रहे जनता दर्शन के दौरान दिया ज्ञापन

सुल्तानपुर।आज सुबह 6:00 बजे ईओ नगर पालिका, शहर में अतिक्रमण हटाने हेतु शहर के विभिन्न चौराहे पर बिना किसी व्यापारी संगठन के साथ समन्वय स्थापित किऐ एवं पूर्व सूचना दिए बगैर अपने दल बल के साथ पहुंचे, जिसके तहत कई व्यवसाईयों को अतिक्रमण हटाने का आदेश देते हुए कई व्यापारियों का आतिक्रमण हटाया भी। अतिक्रमण के विरोध में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु मालवीय के नेतृत्व में कई व्यापारियों ने मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर अतिक्रमण को हटाने का कार्य त्यौहार के बाद करवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया।
हिमांशु मालवीय ने कहा की हम इससे सहमत हैं कि अतिक्रमण ने हमारे शहर में अपना मकड़ जाल फैलाया है, इसमें कोई दो राय नहीं है, किंतु दिवाली जैसे प्रमुख त्योहार पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यवसाईयों का शोषण अनुचित है।
वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा ने कहां कि यदि नगर पालिका को अतिक्रमण हटाना ही था तो दशहरे के पहले पूरे शहर में अतिक्रमण हटवा देते किंतु अब जब व्यवसायियों ने पूंजी लगाकर त्योहारी सीजन का लाभ कमाने हेतु दुकानें सजाई हैं, तो अब अतिक्रमण हटवाना अनुचित है। प्रशासन से हमारा निवेदन है, प्रशासन अतिक्रमण हटाए किंतु दीपावली के बाद, साथ ही हमारा व्यापारी संगठन भी वचनबद्ध रहेगा प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटवाने में।
इस मौके पर रानू कसौधन कार्तिक अग्रहरि अतुल साहू जमुना कसौधन राहुल गुप्ता प्रिंस अग्रहरि एवं पंकज कुमार आदि कई व्यावसायिक उपस्थित रहे।