सुलतानपुर। विशेष चकबंदी अदालत द्वारा आयोजित ग्राम अदालत में सत्रह वादों का हुआ निस्तारण।

0 74

- Advertisement -

सुलतानपुर। विशेष चकबंदी अदालत द्वारा अब गाँवो में ग्राम अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिससे गाँवो में चकबंदी सम्बंधी शिकायतों व विवादों का निपटारा गाँवो में ही हो सके।इसी के तहत आज शुक्रवार को जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के निर्देश परपरगना अलदेमउ गांव पाकड़पुर में बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी अनिल कुमार पाण्डेय, की अध्यक्षता में ग्राम अदालत का सफल आयोजन किया गया हुआ, जिसमे आये हुए वादों में 17 केश का निस्तारण किया गया।

कुल सत्रह वाद निस्तारित किया गया जिसमें।
एसओसी द्वारा पांच केश,एसीओ अरसद जमाल द्वारा पांच व सीओ हरिशंकर यादव द्वारा सात केश का निस्तारण किया गया।

- Advertisement -

इस कार्यक्रम में चकबन्दी अधिकारी विभाग के साथ साथ ग्राम प्रधान व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

*सुलतानपुर भाजपा के जिला मंत्री पर जानलेवा हमला करने वाले तीन अभियुक्त गए दबोचे,अबैध असलहा भी हुआ बरामद।* https://kdnewsliv

सुलतानपुर भाजपा के जिला मंत्री पर जानलेवा हमला करने वाले तीन अभियुक्त गए दबोचे,अबैध असलहा भी हुआ बरामद।

 

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

https://youtu.be
*भाजपा के जिला मंत्री पर जानलेवा हमला करने वाले तीन अभियुक्त गए दबोचे,अबैध असलहा बरामद।*