सुलतानपुर-सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर में वार्षिक खेलकूद का आगाज*

0 93

- Advertisement -

*सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर में वार्षिक खेलकूद का आगाज*

 

सुलतानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ किया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बाध दिया। मेधावियों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह व प्रभारी खंड विकास अधिकारी शिवकुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जीवन में पढ़ाई बेहद जरूरी है लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन में अहमियत रखता है। इसलिए छात्राओं को खेलकूद में भी प्रतिभाग करना चाहिए।विद्यालय में जिस प्रकार छात्राओं ने खेल को खेल भावना के साथ खेला है, वो काबिले तारीफ है। रीको हाउस,बेतेल हाऊस,गार्ड हाउस और येटेस हाउस ने मार्चपास्ट किया। चारों हाउस के कप्तानों को मशाल सौंपकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। विद्यालय के समस्त छात्राओं ने हिस्सा लिया।विद्यालय प्रबंधक व प्रिंसिपल शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि यह तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद में चार हाउसों ने प्रतिभाग किया।जिसमे रीको हाउस,बेथेल हाउस,गार्ड हाउस और येटेस हाउस ने 200 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग के लिए,400 मीटर दौड सीनियर वर्ग के लिए,जेवलिन थ्रो,डिस्कस थ्रो,400 मीटर रिले रेस,300 मीटर रिले रेस,मार्च पास,वालीबॉल,फाइव इन वन रेस,इमरती रेस और पासिंग फ्लोर रेस आदि खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस मौके पर शिवम श्रीवास्तव, लचंचल सिंह,पंकज श्रीवास्तव,ज्योति दूबे, विनोद कुमार त्रिपाठी,प्रांजलि पाठक,विकास शुक्ला,अरुण तिवारी,प्रज्ञा शुक्ला,कृष्ण मौर्य,अरमान,अरुण श्रीवास्तव,योगेश पांडे,शिवम् सिंह,प्रिया यादव,उमेश तिवारी,अर्चना पाठक,मन्तशा, रेखा श्रीवास्तव,साधना तिवारी,बृजेश गिरी,गुलिस्ता आदि  रहे।

- Advertisement -