सुलतानपुर-मेगा कैम्प में हुई 25 लाख की वसूली, सैकड़ों उपभोक्ताओं के बिलों में हुआ संशोधन।*

0 90

- Advertisement -

*मेगा कैम्प में हुई 25 लाख की वसूली,और किये गए सैकड़ों उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन।*
*उपखण्ड कार्यालय असरोगा में कल भी रहेगा कैम्प*

सुलतानपुर-उपखण्ड कार्यालय असरोगा में आयोजित दो दिवसीय मेगा कैम्प में सैकड़ो उपभोक्ताओं की भीड़ सुबह से ही जुट गई, बिलों में हुई त्रुटि को सही कराने के लिए उपभोक्ता सुबह से ही आकर अपने अपने बिलो को सही कराने के लिए खड़े रहे।उपखण्ड अधिकारी कुड़वार /असरोगा प्रशान्त शेखर अपनी पूरी टीम के साथ सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक कैम्पिंग किया और आने वाले सभी उपभोक्ताओं का सघन बिल चेकिंग करते हुए यथासम्भव पूरी सहूलियत दी उन्होंने बताया कि यह कैम्प सुबह से ही चालू किया गया जिसमे लगभग 25 लाख की राजस्व वसूली करते हुए 250 उपभोक्ताओं के बिलो में संसोधन किया गया और 50 उपभोक्ताओं के भार में क्षमता बृद्धि व 37 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को घरेलू से कामर्शियल में परिवर्तित किया गया ,कल छूट का अन्तिम दिन है, यह कैम्प जारी रहेगा समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि जिनके बिल बकाया चल रहें है या कोई दिक्कत है तो कल यानी बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक उपखण्ड कार्यालय असरोगा आकर अपना बिल सही कराते हुए भुगतान करें और योजना का लाभ उठाएं,इस मौके पर कार्यालय सहायक मो0 जीशान, जेई सचिन यादव,कृष्णकान्त यादव,टीजी2 कर्मचारी रंजीतकुमार अनिल चौरसिया,सन्दीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

*”आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है” वरिष्ठ पत्रकार मिश्र की श्रधांजलि कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष के.डी शुक्ल ने दुःख व्यक्त करते हुए कही यह पंक्ति।* https://kdnewslive.in

“आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है” वरिष्ठ पत्रकार मिश्र की श्रधांजलि कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष के.डी शुक्ल ने दुःख व्यक्त करते हुए कही यह पंक्ति।