सुलतानपुर-पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सांसद मेनका गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हुई बैठक।
*आगामी 25 नवम्बर को पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में मा0 सांसद के ड्रीम प्रोजेक्ट-दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर 09 नवम्बर/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना एडिप विशेष के तहत मा.सांसद सुल्तानपुर व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के विशेष प्रयास पर विगत दिनों दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल आदि उपकरणों के वितरण हेतु तहसील स्तर पर कराये गये परीक्षण शिविर में चयनित दिव्यांगजनो को विशेष वितरण शिविर आयोजित कर आगामी 25 नवम्बर, 2023, स्थान पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड सुलतानपुर में वितरण हेतु जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के कुशल नेतृत्व में तैयारियों के सम्बन्ध में मा0 सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह व परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय द्वारा विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में उपकरण वितरण करने वाली एलिम्को कम्पनी के प्रतिनिधि/अधिकारी सुरेंद्र सिंह व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में वितरण शिविर के प्रभारी नोडल अधिकारी, वितरण शिविर के आयोजन हेतु स्थान निर्धारण, उपकरणों की एसेब्लिंग, चयनित दिव्यांग लाभार्थियों को शिविर तक लाने का प्रबंध, साफ-सफाई, यातायात बस का प्रबंध, टेन्ट, मंच, वैरीकेटिंग, अग्निशमन, विद्युत व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा, मोबाइल शौंचालय आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
मा0 सांसद प्रतिनिधि सुलतानपुर रंजीत सिंह व परियोजना निदेशक(डी.आर.डी.ए.) द्वारा दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण कराने वाली एलिम्को कम्पनी के प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह से सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने एलिम्को प्रतिनिधि को आश्वस्त किया कि सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध करायी जायेगी तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, दिव्यांगजन अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों का सहयोग लिया जायेगा।
ज्ञात हो कि उक्त शिविर में पूर्व में एलिम्को कानपुर द्वारा जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से तहसील स्तर पर लगाये गये परीक्षण शिविर में चयनित दिव्यांग जनो को सहायक उपकरण वितरण किया जाएगा। जनपद सुल्तानपुर में कुल चयनित दिव्यांग लाभार्थियों की संख्या 1243 है,जिसमे वितरण शिविर में चिन्हित पांच सौ से अधिक दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व 207 चिन्हित दिव्यांगो को मोटराइज ट्राई साइकल सहित अन्य विभिन्न उपकरण वितरण किया जाएगा जो आगामी 25 नवम्बर, 2023, स्थान पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में मा0 सांसद महोदया सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरित किया जायेगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0पी0 चौधरी, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्त लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
——————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
*सुलतानपुर सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा गोवंश आश्रय स्थल व नवीन प्राथमिक विद्यालय का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, मचा हड़कंप।* https://kdnewslive.