सुलतानपुर-क्षयरोगी खोजी अभियान की हकीकत जानने पहुची राजधानी की तकनीकी टीम,सीएमओ के आदेश पर चल रहा है खोजी अभियान*

0 40

- Advertisement -

क्षयरोगी खोजी अभियान की हकीकत जानने पहुची राजधानी की तकनीकी टीम*

*मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश के क्रम में चल रहा क्षयरोगी खोजी अभियान*

- Advertisement -

*सुल्तानपुर* मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी के निर्देशन व जिला क्षयरोग अधिकारी डाॅ.आरके कन्नौजिया के नेत्तृव में जनपद में क्षयरोगी खोजी अभियान चलाया जा रहा है।वभाग ने कई टीमें बनाकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर क्षयरोगियों की खोज व बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रहे है।अभियान को प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2025 टीबी मुक्त भारत की दिशा में बडा़ कदम माना जा रहा है।इसकी वास्तविकता परखने के लिए राज्य तकनीकी सहयोग इकाई लखनऊ से सलाहकार नील कमल सिंह ने जिले का दौरा किया।एवं टीम के साथ क्षेत्रों का दौरा किया।सक्रीय क्षयरोगी खोज अभियान के कार्यों को पर्यवेक्षक सुरेश कुमार,डीसीपी विवेक मिश्रा एवं पीपीएम फहीम अहमद तकनीकी टीम के साथ रहे।टीम अखंडनगर,दोस्तपुर,मुडिलाडीह,डिहवा,पंजाबी काॅलोनी,नवीपुर,बाधमंडी में भी क्षयरोगी खोज अभियान की हकीकत परखी गई।डीटीओ डाॅ.आरके कन्नौजिया ने बताया की हम अभियान को लगातार गति दे रहे है।अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है।वही मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया की हम क्षयरोग का समूल नाश करने का निर्धारित लक्ष्य 2025 की दिशा में काम कर रहें है।उन्होनें बताया की अभियान का उद्देश क्षयरोगियों की खोज,उनका उपचार और बीमारी से कैसे बचा जाए इसके लिए जागरूकता अभियान चला रहे है।
[जिला महिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में चल रहे दो दिवसीय नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण का समापन प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया,

जनपद में यह प्रशिक्षण 04 बैच में आयोजित किया किया गया,
जिसमें कुल 96 स्टाफ नर्स और ए0एन0एम0 को प्रशिक्षित किया गया ,

प्रशिक्षण का कार्य डॉक्टर अजय सोनी बाल रोग विशेषज्ञ जिला महिला चिकित्सालय, डॉक्टर मंजू सिंह बाल रोग विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर एवं डॉ रविंद्र कुमार चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज द्वारा किया जा रहा था,

श्री सुजीत मौर्य जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के उपरांत समस्त प्रतिभागियों द्वारा प्रसव पश्चात नवजात शिशुओं में में आ रही समस्याओं को तत्काल चिन्हित कर उनका समाधान किया जाएगा,
जिससे जनपद में नवजात शिशु मृत्यु दर में आवश्यक कमी आने वाले समय में परिलक्षित होगी,

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री संतोष कुमार यादव जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. ओइन्द्रिला दत्ता डीएसएस ,श्री वीरेंद्र सिंह परिवार कल्याण प्रबंधक इत्यादि लोग उपस्थित रहे,

इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मुख्य रूप से नवजात शिशु को पुनर्जीवित करना, इनफेक्शन कंट्रोल,एसेंशियल न्यूबॉर्न केयर, ब्रेस्टफीडिंग इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया.

*”आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है” वरिष्ठ पत्रकार मिश्र की श्रधांजलि कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष के.डी शुक्ल ने दुःख व्यक्त करते हुए कही यह पंक्ति।* https://kdnewslive.in

“आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है” वरिष्ठ पत्रकार मिश्र की श्रधांजलि कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष के.डी शुक्ल ने दुःख व्यक्त करते हुए कही यह पंक्ति।