सुलतानपुर-दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर जिला सुरक्षा संगठन की बैठक हुई सम्पन्न*
*दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर जिला सुरक्षा संगठन की बैठक हुई सम्पन्न*
*23 अक्टूबर को चौक में होगा कैम्प का उद्घाटन*
*मेले में संदिग्ध व्यक्तियों पर रहेगी पैनी नज़र ।*
सुलतानपुर, 14 अक्टूबर । 15 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली शारदीय नवरात्रि पर सुलतानपुर में देश के दूसरे स्थान पर अपनी ख्याति अर्जित करने वाली दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए जिला सुरक्षा संघठन के कार्य समिति, कार्यकारिणी एवं वार्ड अध्यक्षो की एक महत्वपूर्ण बैठक सरदार बलदेव सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह ने संगठन की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि इस संगठन का 2001 में जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने गठन कराया था। संगठन के 23 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है। संगठन ने समय-समय पर अपनी अहम भूमिका निभाई है। जिला प्रशासन संगठन के कार्यों से हमेशा प्रभावित रही है। यहां तक कि जिले में रहे पूर्व के जिलाधिकारी अन्य जनपदों में जाकर इस संगठन की प्रसंशा की है। हम सभी को इसी तरह अपने कार्यों से जिले में अमन-चैन बनाये रखना है। उन्होंने आगे जानकारी दी कि 23 अक्टूबर को चौक घण्टाघर पर कैम्प का उद्घाटन होगा जो 28 अक्टूबर तक रहेगा। कैम्प को सुव्यवस्थित चलाने के लिए कार्य योजना बनाकर सभी सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है। मेले में संदिग्ध व्यक्तियों पर संगठन की निगाह रहेगी।
केएनआई के पूर्व प्राचार्य व संगठन के प्रवक्ता डॉ. राधेश्याम सिंह ने कहा कि मानव होकर हम वह कार्य करें, जो लोग हमें याद रखें। संगठन ने जिले में अपनी अलग पहचान बना रखी है। हम सभी को उसे बरकरार रखना है।
संगठन के संयोजक सुंदर लाल टण्डन ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जो भी इस संगठन से जुड़े हैं, उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास है और अभी वह अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ. अब्दुल हामिद ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव डॉ नैय्यर रजा जैदी व धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक आशीष अग्रवाल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष भुलई राम गुप्ता, उपाध्यक्ष मो. इलियास, सीए संतोष सिंह, जाहिद आब्दी, कार्यालय सचिव अरुण कुमार जायसवाल, जनसम्पर्क सचिव राशिद सिद्दीकी, मनोज श्रीवास्तव, अजादार हुसेन, कुलदीप गुप्ता, डॉ. शशिकांत, अखिलेश मिश्र, राजेन्द्र जायसवाल, विजय टण्डन, मो. सलीम, डॉ. कुंवर दिनकर सिंह, हैदर अब्बास खां आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
*सुलतानपुर- पत्नी की मौत पर प्रधान पति ने भी तोड़ा दम*