सुलतानपुर-कुर्की की कार्रवाई के डर से 50 हजार के इनामिया अजय नरायन सिंह ने पुलिस के सामने किया सरेंडर।
*कुर्की की कार्रवाई के डर से 50 हजार के इनामिया अजय नरायन सिंह ने पुलिस के सामने किया सरेंडर*
—————————————–
*सुलतानपुर-कुर्की की कार्रवाई के डर से 50 हजार के इनामिया अजय नरायन सिंह ने पुलिस के सामने किया सरेंडर।*
सुलतानपुर। डॉक्टर घनश्याम त्रिपाठी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय नरायन सिंह ने किया आत्म समर्पण,सूत्रो की माने तो प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 50 हजार के इनामिया अजय नारायण सिंह बस से पहुंचा पयागीपुर चौराहा और वहां से पुलिस चौकी लक्ष्मणपुर में जाकर कर दिया सरेंडर,जहां से अजय नारायण को लाया गया कोतवाली,कुछ दिनों पहले अजय नारायण के खिलाफ हुई थी 82 की कार्रवाई, दो दिन पहले 174-ए में लिखा गया था मुकदमा, जल्द ही कुर्की की कार्यवाही सम्पन्न करने की चल रही थी तैयारी,इसी बीच अजय ने घर की छीछालेदर बचाने के लिए कर दिया सरेंडर।
*चर्चित घनश्याम त्रिपाठी हत्याकांड का हुआ पटाक्षेप, मुख्य मुलजिम 50 हजार का इनामिया अजय नारायण सिंह हुआ गिरफ्तार, गिरफ्तारी नही होने पर बढ़ रही थी राजनैतिक सैर सपाटा*
*स्पेशल डीजी ने सुल्तानपुर पुलिस की किया सराहना
लखनऊ। सुल्तानपुर जिले में पखवाड़े भर पहले चिकित्सक घनश्याम त्रिपाठी की नगर कोतवाली अंतर्गत निर्मम हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड को भाजपा जिला अध्यक्ष रहे गिरीश नारायण सिंह के भतीजे अजय नारायण सिंह ने अंजाम दिया था इस हत्याकांड की आग प्रदेश तक पहुंच गई थी मामले में एफआईआर हुई कार्यवाही के लिए राजनैतिक और गैर राजनैतिक संगठन लाम बंद हो गए इस मुकदमे में सभी आरोपी करीब-करीब गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुके थे अजय नारायण सिंह की गिरफ्तारी न होने पर उस पर 50,000 का इनाम घोषित किया गया sp सोमेन वर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सौरभ सावंत स्वाट टीम प्रभारी उपेंद्र सिंह प्रवीण यादव रविंद्र सिंह दरोगा अनूप सिंह की टीम लगाई थी टीम की छापेमारी और प्रेसर के चलते मुख्यआरोपी आज पयागपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया इस गिरफ्तारी के बाद से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ गया है वहीं पुलिस पर लग रहे तमाम आरोप भी खारिज होते दिख रहे हैं इस बाबत स्पेशल डीजे प्रशांत कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर पुलिस का सराहनीय काम रहा है पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है