सुलतानपुर-24 घंटे के भीतर दर्ज हुए चिकित्सक हत्याकांड में ताबड़तोड़ तीन मुकदमे।

0 138

- Advertisement -

*चिकित्सक हत्याकांड : 24 घंटे के भीतर दर्ज हुए ताबड़तोड़ तीन मुकदमे*

सुल्तानपुर : स्थानीय लोगों ने भी अब चिकित्सक हत्याकांड से जुड़े मामले में प्रार्थना पत्र देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में दो नागरिकों के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए नगर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं तीसरा मुकदमा नगर कोतवाल श्रीराम पांडे के प्रार्थना पत्र पर पंजीकृत किया गया है। नगर कोतवाल ने हत्या आरोपी अजय नारायण सिंह को भगोड़ा दर्शाते हुए यह मुकदमा पंजीकृत कराया है। ताबड़तोड़ तीन मुकदमे दर्ज होने से नारायणपुर गांव में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। धीरेंद्र बहादुर सिंह निवासी शास्त्री नगर और विनोद विश्वकर्मा निवासी नारायणपुर के प्रार्थना पत्र पर दोनों मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिसमें अजय नारायण सिंह समेत अन्य लोगों को मुलजिम बनाया गया है।

- Advertisement -