सुल्तानपुर-इसौली विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता का मुद्दा ब्लॉक प्रमुख उठाएंगे मुख्यमंत्री के समक्ष।

0 143

- Advertisement -

*भ्रष्टाचार पर भगवा प्रहार : जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सीएम के समक्ष उठाएंगे सड़क की गुणवत्ता का मुद्दा*

सुल्तानपुर : इसौली विधानसभा क्षेत्र में बीते दो माह के भीतर बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता का मुद्दा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उठाएंगे। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना से भी उन्होंने गुणवत्ता के संदर्भ में जवाब मांगा है।
लोक निर्माण विभाग की cd3 और आरईएस इसौली विधानसभा क्षेत्र में सड़क बनाने के लिए जिम्मेदार इकाई है। बीते दो माह के भीतर जो भी सड़क बनाई गई हैं, उसकी गिट्टी उखड़ने लगी है, सड़के गड्ढा युक्त हो रही है । जिससे हादसे और राहगीरों को चलने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह ने इस पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उठाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि डीएम कृतिका ज्योत्सना के समक्ष भी इस प्रकरण को उठाया जाएगा। जिससे निम्न गुणवत्ता के मुद्दे पर जिम्मेदार इंजीनियरों को कटघरे में खड़ा किया जा सके। भाजपा नेता/ ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह की तरफ से सड़क गुणवत्ता में सवाल उठाए जाने पर इंजीनियरों में खलबली मच गई है। भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर और उनसे मिलकर इस निम्न गुणवत्ता के मुद्दे को उठाया जाएगा।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह द्वारा बनवाया गया पीतल का 5 फिट ऊंचाई का कलश, क्षेत्र में चर्चा का विषय बना कलश*

सुल्तानपुर ब्रेकिंग*ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह द्वारा बनवाया गया पीतल का 5 फिट ऊंचाई का कलश, क्षेत्र में चर्चा का विषय बना कलश,