सुलतानपुर- मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम में किसानों को पम्पसेट का किया गया वितरण।

0 99

- Advertisement -

*‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम के अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु लाभार्थियों को वितरित किया गया डीजल पम्पसेट।*

सुलतानपुर 26 अक्टूबर/मुख्यमंत्री लघु सिंचाई उथले नलकूप योजनान्तर्गत पूर्व निर्मित उथले नलकूप एवं नाली हौज के लाभार्थी कृषकों को पम्पसेट प्रदान किये जाने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद के लिए 70 डीजल पम्पसेट 05 हार्सपावर एवं 12 डीजल पम्पसेट का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है।
उपरोक्त लाभार्थी कृषकों को दिनांक 26.10.23 को आयोजित कार्यक्रम ‘मेरा माटी मेरा देश‘ अमृत कलश यात्रा स्थल पं0 रामनरेश त्रिपाठी सभागार सुलतानपुर मा0 सदस्य विधान परिषद शैलेन्द प्रताप सिंह, मा0 विधान सभा सदस्य सीताराम वर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा सिंह के कर कमलो द्वारा डीजल पम्पसेट वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई खण्ड सुलतानपुर विनोद कुमार यादव एवं सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई सुलतानपुर मंगल यादव द्वारा मौके पर उपस्थित स्थानीय नागरिकों को विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गई एवं मा0 जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम मे लघु सिंचार्इ्र विभाग के अवर अभियन्ता राजेश प्रताप, हरिकेश यादव, महेन्द्र प्रताप सिंह, जमील अहमद सिद्दीकी, जय प्रकाश, जितेन्द्र कुमार एवं बोरिंग टेक्नीशियन जयकुमार सिंह, बृजेन्द्र कुमार मौर्य, अरूण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
——————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-गर्भवती महिलाओं को उपहार स्वरूप प्रदान की गई पोषण टोकरी साथ ही छः माह के बच्चों का किया गया अन्नप्राशन।* https://kdnewslive.in/

सुलतानपुर-गर्भवती महिलाओं को उपहार स्वरूप प्रदान की गई पोषण टोकरी साथ ही छः माह के बच्चों का किया गया अन्नप्राशन।*