सुलतानपुर-तीन महीने में ही उखड़ गई एक करोड़ तीस लाख से बनी सड़क*
*तीन महीने में ही उखड़ गई एक करोड़ तीस लाख से बनी सड़क*
सुल्तानपुर- एक करोड़ तीस लाख की लागत से बनी सड़क तीन माह में ही उखड़ जाने से महकमे की पोल खुल गई है। लोगों का कहना है कि अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ मिलीभगत करके सरकारी धन का बंदरवांट किया है,जिससे सड़क कुछ ही दिन में गड्ढों में तब्दील हो गई।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर-सुल्तानपुर मार्ग से ग्राम पंचायत हेमनापुर में पूरे जगत तिवारी संपर्क मार्ग जिसकी लंबाई 2.500 किलोमीटर सड़क से करीब एक दर्जन गांवों के लोग लाभाविंत होते हैं, लेकिन सड़क कच्ची होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था।जिससे लोग लगातार जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से इस सड़क के लिए गुहार लगा रहे थे। शासन से एक करोड़ तीस लाख का बजट जारी होने के बाद उसको पीडब्ल्यूडी विभाग ने बनवा दिया,लेकिन बनने के तीन माह बाद ही सड़क उखड़ने लगी। सड़क जगह-जगह धंसने से नालियों में तब्दील हो गई।इस सड़क से पूरे राम प्रसाद, झलियन, पूरे जगत तिवारी, चक मूसी,पूरे शिव दत्त दुबे,पूरे शिवप्रसाद, पूरे कलफू मिश्र,पूरे ठाकुर तिवारी, पूरे बगिया भगोती, पूरे नेवल,सेमती व दरियापुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पूरे राम प्रसाद गांव निवासी प्रदीप पांड़े, झलियन राज मणि दुबे, पूरे जगत तिवारी निवासी राजू, चकमूसी गांव निवासी नत्थे लाल,पूरे शिव दत्त दुबे निवासी मनोज दुबे,पूरे शिवप्रसाद गांव निवासी शारदा प्रसाद मिश्रा, पूरे कलफू मिश्र गांव निवासी दीपू मिश्रा,पूरे ठाकुर तिवारी गांव निवासी मोनू तिवारी, पूरे बगिया भगोती गांव निवासी गिरधारी तिवारी,पूरे नेवल गांव निवासी राम बरन,सेमती गांव निवासी प्रेम कुमार व दरियापुर गांव निवासी प्रकाश मिश्र आदि का कहना है कि इस सड़क निर्माण के लिए हम लोगों ने कई वर्षों तक इंतजार किया था तब जाकर सड़क बनकर तैयार हुई थी। मगर तीन माह में ही ओवरलोड ट्रक निकलने से सड़क कई जगह धंस गई,सड़क पर कई जगह से रोडियां निकलने लगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण में गुणवत्ता विहीन कार्य कराया है। जिससे यह सड़क तीन माह के भीतर उखड़ने लगी है।लोक निर्माण विभाग के जेई जितेंद्र कुमार बिंद का कहना है कि सड़क से भारी वाहनों के निकलने सड़क उखड़ गई है,सड़क को ठीक करा दिया जाएगा।
*अब जनता नही होगी परेशान, एक ही जगह पर होगा जनता दर्शन में समाधान,सुलतानपुर डीएम की अच्छी पहल,देखे रिपोर्ट।*
*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*
*अब जनता दर्शन में डीएम सीडीओ और एसपी समेत सभी विभागों के अधिकारी रहेंगे उपस्थित, नवागत जिलाधिकारी की अच्छी पहल।*