सुलतानपुर- टेबलेट वितरण कार्यक्रम में शिक्षकों को दिया गया टेबलेट,उद्देश्य हो डिजिटल लर्निंग।
*टेबलेट पा खिले शिक्षकों के चेहरे*।
लम्भुआ । बी आर सी लम्भुआ पर टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन बी ई ओ लम्भुआ की अध्यक्षता में किया गया , टेबलेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख लम्भुआ डॉ. कुँवर बहादुर सिंह ने अपने कर-कमलों से 282 टेब्लेट्स वितरित किये जिसमें से 138 विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों व वरिष्ठ सहायक शिक्षकों को तथा 6 विद्यालयों को एक एक टेबलेट केवल प्रधानाध्यापकों को बॉंटे गये* *जिसका उद्देश्य डिजिटल लर्निंग के माध्यम से बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करना तथा निपुण लक्ष्य ऐप, दीक्षा ऐप, रीड एलांग ऐप आदि के उपयोग से बच्चों का सतत् व व्यापक मूल्यांकन करने के साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी पारदर्शी ढंग से प्रशासन को उपलब्ध भी कराना है| इसके अतिरिक्त इससे शिक्षकों व बच्चों की आॕनलाइन उपस्थिति व अन्य बैठकों की स्थिति व मॉनीटरिंग भी शासन के लक्ष्यों में शामिल है| समारोह का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत व शिक्षकों को टेब्लेट्स के उपयोग से परिचित कराते हुए किया गया|मुख्य अतिथि डॉ कुंवर बहादुर सिंह ब्लाक प्रमुख लम्भुआ ने अपने उद्बोधन में उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इससे सरकार के डिजिटल इंडिया व पेपरलेस कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा| उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि बच्चों को रीड एलांग एप से भाषाई दक्षता और अधिक विकसित होगी साथ ही दीक्षा एप से पठन पाठन और प्रभावी ढंग से हो सकेगा। शिक्षकों को आनलाइन प्रशिक्षण में भी मदद मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ राम सागर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह विद्या प्रजापति लीला यादव रेनू सिंह प्रीति सिंह शीलू रामकेश हेमन्त सिंह जे के त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
*सुल्तानपुर- बुधवार शाम से घर से अचानक गायब हो छात्र,पुलिस व परिजन कर रहे है खोजबीन।*
सुल्तानपुर- बुधवार शाम से घर से अचानक गायब हो छात्र,पुलिस व परिजन कर रहे है खोजबीन।