सुलतानपुर जिला कारागार में बंदी व कैदियों को कराया गया योगाभ्यास,जेल अधीक्षक अनिल गौतम ने दी जानकारी।।

0 266

- Advertisement -

जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने बताया कि इस तरह के आयोजन से कैदियों व बन्दियों में योग का महत्व, जीवन जीने की कला सिखाने के साथ योगाभ्यास कराकर निरोग रहने के टिप्स दिए जाते हैं साथ ही इस तरह जेल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहता है

सुलतानपुर जिला कारागार में शनिवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आई ब्रह्माकुमारी दीदी ने कैदियों व बन्दियों को योगाभ्यास कराया। इस कार्यक्रम में योग का महत्व, जीवन जीने की कला सिखाने के साथ शिविर में कैदियों को योगाभ्यास कराकर निरोग रहने के लिए टिप्स भी दिए गए।
शिविर का शुभारंभ जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने किया। शिविर में योग प्रशिक्षक, योग सहायको ने कैदियों व बंदियों को योग व प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के बारे में भी जानकारी दी। जिसमे सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, भ्रामरी, कपाल भाति, अनुलोम विलोम, ताड़ासन, मंडूकासन, भुजंगासन एवं त्रिकोणासन आदि आसनों का अभ्यास कराया। इस योग कार्यक्रम में जेल अधीक्षक व डिप्टी जेलर, जेलकर्मी समेत कैदी व बंदियों ने भाग लिया।

- Advertisement -