सुलतानपुर-कूरेभार में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
कूरेभार में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, मेडल व शील्ड देकर किया गया पुरुस्कृत
कूरेभार सुल्तानपुर
शिक्षा क्षेत्र कूरेभार में संचालित कंपोजिट विद्यालय परवर परिसर में शनिवार को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। खंड शिक्षा अधिकारी राम तीर्थ वर्मा व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह सोनू ने दीप प्रज्ज्वलित और मां सरस्वती के चित्र पर फूल चढ़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता में कूरेभार ब्लॉक के सभी 10 न्यायपंचायत के सभी 152 स्कूलों के चयनित छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया।प्राथमिक वर्ग के मास्क पीटी सहित कबड्डी ,खो-खो लंबी कूद व अन्य खेलों में प्राथमिक विद्यालय टिहसा,सारंगपुर,महिला आशापुर,के बच्चों का दबदबा रहा तो वहीं जूनियर वर्ग में दौड़, कबड्डी, लंबीकूद, खो-खो आदि खेलों में जू0 हा0 स्कूल दामोदरा, जू0हाई स्कूल कूरेभार जू0 हा0 स्कूल इनायतपुर,टेहसा व कंपोजिट विद्यालय परवर के नौनिहालों ने अपना दमदार प्रदर्शन किया। कड़ी स्पर्धा की बीच प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुए। विजेता टीम और बच्चों को प्रमाणपत्र, मेडल व शील्ड देकर खंड शिक्षा अधिकारी ने नौनिहालो को सम्मानित किया। इस मौके पूर्व जिला पंचायत सदस्य मिर्जा फरहान बेग,रमेश वर्मा,करुण सिंह,वैभव भटनागर,राज कुमार यादव,अंजना तिवारी सहित दर्जनों शिक्षक व सैकड़ो की संख्या में नौनिहाल मौजूद रहे।
*सुलतानपुर- पत्नी की मौत पर प्रधान पति ने भी तोड़ा दम*