सुलतानपुर/कूरेभार-किसान पाठशाला के तहत गांव लमकना दूबेपुर में लगी पाठशाला, किसानों की सम्मान योजना की EKYC का किया गया कार्य।
18-10-2023 को जनपद के समस्त डाक घरों मे npci का कैम्प लगेगा
- Advertisement -
कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही किसान पाठशाला के तहत विकास क्षेत्र कूरेभार के गांव
लमकना दूबेपुर में कृषि विभाग ने किसानों की पाठशाला लगाई और खेती संबंधित जानकारी दी गई। कृषि विभाग के सिध्ददात्री त्रिपाठी,
विपिन कुमार प्रधान
विमलेश पंचायत सहायक
किसान बंधु- बलजोर,अब्दुल वाहिद,हिना निशा,जान मोहम्मद, विमला, भानमती,आयुष द्विवेदी के साथ तमाम किसान मौजूद रहे और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ekyc का भी कार्य हुआ।
*समस्त किसान बंधु कूरेभार*
प्रबंधक इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा अवगत कराया है कि कल दिनांक 18-10-2023 को जनपद के समस्त डाक घरों मे npci का कैम्प लगेगा।
- Advertisement -
कृपया आप लोग पी एम किसान के ऐसे लाभार्थी जिनका npci पेंडिंग है, उनको अपने नजदीकी डाक घर मे जाकर खाता खोलने हेतु सूचित करना सुनिश्चित करे।
*उप कृषि निदेशक*
*सुल्तानपुर*
एन पी सी आई से सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिए श्री आशुतोष कुमार तिवारी जी से सम्पर्क कर सकते है, जिनका नंबर है -+91 63949 84452
*मरहूम शायर तेवर सुलतानपुरी की याद में डॉ डीएम मिश्र के आवास पर सांध्य गोष्ठी का हुआ आयोजन।*
मरहूम शायर तेवर सुलतानपुरी की याद में डॉ डीएम मिश्र के आवास पर सांध्य गोष्ठी का हुआ आयोजन।
*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*
*#मशहूर शायर डॉडीएममिश्र के आवास पर मरहूम शायर तेवर सुलतानपुरी की याद में सांध्य गोष्ठी का हुआ आयोजन।*