गोरखपुर व्यापारी हत्याकांड में विधायक ने दिए नौकरी और 30 लाख वही सुल्तानपुर के विधायक-सांसद पिला रहे पीड़िता को आश्वासन की घुट्टी,बनी चर्चा।
*गोरखपुर व्यापारी हत्याकांड में विधायक ने दिए नौकरी और 30 लाख.. सुल्तानपुर के विधायक-सांसद पिला रहे आश्वासन की घुट्टी*
सुल्तानपुर : गोरखपुर में व्यापारी मनीष गुप्ता की अपहरण कर हत्या किए जाने के चर्चित मामले में कानपुर विधायक ने 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देते हुए सीएम से प्रयास कर ओएसडी की नौकरी प्रदान की थी जबकि सुल्तानपुर के विधायक सीताराम वर्मा, विनोद सिंह, राजप्रसाद उपाध्याय और पूर्व केंद्रीय मंत्री/सांसद सुल्तानपुर मेनका गांधी पीड़ित परिवार के पास खाली हाथ पहुंचीं। 20 दिन बाद पहुंची सांसद ने आर्थिक सहायता सांसद निधि से देने के बजाय शासन प्रशासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता पर ही सवाल खड़े कर दिए। हत्याकांड में कोई सहायता धनराशि नहीं मिलने का बयान तक दे डाला। सोशल मीडिया पर यह बयान सांसद की किरकिरी कर रहा है। पत्नी निशा तिवारी की नाराजगी और तकलीफ को समझने और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के बजाय सांसद का नैतिकता का आइना दिखाना चर्चा का विषय बन गया है। पूजा पाठ की नसीहत को सम्मानित नागरिक सतही राजनीति बता रहे हैं।
*सुलतानपुर सांसद ने दुबेपुर ब्लॉक मुख्यालय पर लगाई चौपाल समस्याओं को किया निस्तारित*
सुलतानपुर सांसद ने दुबेपुर ब्लॉक मुख्यालय पर लगाई चौपाल समस्याओं को किया निस्तारित*