सुलतानपुर- वैष्णव माता पूजा सिमित ने दो कन्याओं का कराया वैवाहिक समारोह।

0 77

- Advertisement -

*वैष्णव माता पूजा सिमित ने दो कन्याओं का कराया वैवाहिक समारोह*

सुलतानपुर । दुर्गापूजा महोत्सव के दरमियान मां भगवती के दर्शन पूजन के साथ ही लाखों की तादात में भक्तों का समूह उमड़ रहा है , तो वहीं दूसरी तरफ दूर्गापूजा महोत्सव के दूसरे दिन वैष्णव माता पूजा समिति के अध्यक्ष वैभव प्रतीक शाही के संयोजन में दो कन्याओं का विवाह वैष्णव माता पूजा समिति गभड़िया के संयोजन में सम्पन्न हुआ । पूजा संग गुड्डू व नेहा संग संजय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वैवाहिक जीवन में रहने की कसमें खाईं । वैष्णव पूजा समिति के अध्यक्ष ने कन्याओं के वैवाहिक कार्यक्रम को सनातन संस्कृति की परम्पराओं व पद्धतियों के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही तमाम सांस्कृतिक सभ्यताओं के साथ ही निज जीवन उपयोगी समस्त सामानों को दान स्वरूप उपहार में भेंट किया गया , समिति से जुडे अनिल द्विवेदी व डॉ मनीष द्विवेदी ने कन्यादान किया । इस मौके पर समिति के महामंत्री प्रदीप सिंह , कोषाध्यक्ष के के गुप्ता , सचिव जय प्रकाश भार्गव , चौकी इंचार्ज मुकेश पटेल , चौकी इंचार्ज निराला नगर नियाजी हुसैन , ज्ञानेन्द्र तिवारी , प्रदीप यादव , सोनू सोनी , देव सोनी , गुलाब वर्मा , धीरज सोनी , किट्टू , चिन्टू , प्रभात द्विवेदी , रानू शुक्ला , छोटू श्रीवास्तव

- Advertisement -

*कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘मेगा इवेन्ट हक की बात जिलाधिकारी सुलतानपुर के साथ‘‘ कार्यक्रम का हुआ आयोजन।* https://kdnewslive.in

कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘मेगा इवेन्ट हक की बात जिलाधिकारी सुलतानपुर के साथ‘‘* कार्यक्रम का हुआ आयोजन।