सुलतानपुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

0 71

- Advertisement -

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से हुई आयोजित।*

*उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर सभी विभाग डाटा फीडिंग का कार्य यथाशीघ्र करायें सहीं-जिलाधिकारी।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 19 अक्टूबर/ जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में पंडित दीनदयाल स्ट्रीट लाइट योजना, विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, कृषि विभाग, कृषि रक्षा रसायन, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, सेतुओं का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जिन-जिन विभागों का डाटा सही नहीं है वे सभी विभाग यथाशीघ्र अपना डाटा सही करा लें। उन्होंने कहा कि अगली बैठक से किसी भी विभाग का डाटा फीडिंग यदि सही नहीं पाया गया, तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहंुचाया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित टेलीमेडिसिन, सिटी स्कैन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पोर्टल पर डाटा फीडिंग सही करा लें। उन्होंने इसी प्रकार अन्य विभागों की प्रगति समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि सभी विभाग यथाशीघ्र डाटा फीडिंग का कार्य सही करा लें। जिलाधिकारी महोदया द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के घंटों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्योहार के दृष्टिगत सभी प्रमुख जगहों पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय, कहीं भी केबल व पोल की समस्या न हो। इसी प्रकार प्रोजेक्ट अलंकार, आपरेशन कायाकल्प, पशुओं के वैक्सीनेशन, दवाओं की उपलब्धता, पीएम आवास, कृषि रक्षा रसायन के अन्तर्गत सब्सिडी आदि के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा 50 लाख से अधिक के निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के अतिरिक्त संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा अलग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 50 लाख से अधिक के निर्माणाधीन कुल संचालित 750 परियोजनाओं में 659 परियोजनाएं जल जीवन मिशन से सम्बन्धित हैं, इसके अतिरिक्त 91 परियोजनाएं अन्य विभागों से सम्बन्धित हैं, जिसकी समीक्षा अलग से की जायेगी। उन्होंने पंत स्टेडियम में निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था को कार्य में और प्रगति लाने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड प्रगति समीक्षा के दौरान विकास से सम्बन्धित सभी विभागों को डाटा फीडिंग सही कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जो भी भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं, उनका हैंडओवर करा लिया जाय।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ओम प्रकाश चैधरी, डीएफओ आर0के0 त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करुणाकर पाण्डेय, डीसी मनरेगा अनवर शेख, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
—————————

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*

सुलतानपुर 19 अक्टूबर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कराये जा रहे कार्यों की प्रगति यथा- आवंटित रा0ग्रा0 लक्ष्य 1628 है, कुल पेयजल योजनाओं की सं0 659 है, जिसमें 649 पर कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। बैठक में कार्य की प्रगति क्षतिग्रस्त सड़कों पर पुर्ननिर्माण व पाइप लाइन बिछाने की प्रगति आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा कार्यदायी संस्था को जनपद के प्रत्येक घर, सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों व सार्वजनिक स्थलों पर नल लगाये जाने एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के दूर वाले गाॅव में भ्रमण कर यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी ग्राम केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन से वंचित न रह जाये। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में 31 मार्च, 2024 तक सभी घरों को FHTL के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाय।
——————————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में मृतक आजाद को अपराधी कहने पर टूटा माता-पिता का धैर्य,बैठे धरने पर।*

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में मृतक आजाद को अपराधी कहने पर टूटा माता-पिता का धैर्य,बैठे धरने पर।।