सुलतानपुर अबैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, कोतवाल श्रीराम पांडेय के कार्यवाही से शहर में मची खलबली।

430

- Advertisement -

हाल ही में सुलतानपुर कोतवाली का चार्ज लिए कोतवाल श्रीराम पाण्डेय ने आते ही अपराधियों की कमर तोड़ दी हैं। अबैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया जबरदस्त भंडाफोड़ कर आपराधियों में खलबली मचा दिया है।

*कोतवाल श्रीराम पाण्डेय ने अपराधियों की तोड़ी कमर ,अबैध असलहे की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,देखे पूरी रिपोर्ट।*

- Advertisement -

दरअसल यह फैक्ट्री किराए के मकान में चल रही थी जहां अवैध असलहा बनाया जा रहा था,पुलिस ने एक कार, दो बाइक सहित अवैध असलहा बनाने के उपकरण भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे बरामद किया है साथ ही पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया।जिसमे पकड़े जाने वालों में 3 प्रतापगढ़ और एक प्रयागराज का रहने वाला बताया जा रहा है।यह लोग असलहे बनाकर बेचने का कारोबार करते थे । नगर कोतवाली के गभड़िया स्थित बहादुरपुर रोड पर यह फैक्ट्री चल रही थी,इसी मामले को लेकर आज थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसटीएफ टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया गया अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि चार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, अर्धनिर्मित शस्त्र व उपकरण बरामद किया गया हैं।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी दी।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस तथा एसटीएफ टीम लखनऊ द्वारा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। जमीनी सूचना के माध्यम से दिनांक 17.10.2023 को अभियुक्तगण 1. ऐनुल उर्फ रईस अंसारी 2.पवनीश उर्फ पवनेश कुमार पाण्डेय उर्फ इंस्पेक्टर 3.स्वालहीन अंसारी उर्फ बबलू 4. गयासुद्दीन को मोहल्ला नवाबगंज नई बस्ती बहादुरपुर रोड गभडिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर से एस0टी0एफ0 टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर मु0अ0स0 0995/2023 धारा 3/5/12/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर पंजीकृत कराया गया। तथा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*नाम व पता अभियुक्त* –
1. ऐनुल उर्फ रईस अंसारी पुत्र नुरूल यकीन अंसारी निवासी ग्राम जलेसरगंज धारूपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ हाल पता मोहल्ला नवाबगंज नई बस्ती बहादुरपुर रोड गभडिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 32 वर्ष
2.पवनीश उर्फ पवनेश कुमार पाण्डेय उर्फ इंस्पेक्टर पुत्र बालकृष्ण पाण्डेय निवासी इटिहा इब्राहिमपुर थाना हंडिया प्रयागराज हाल पता अनवर मार्केट के पीछे आनन्द बिहार कालोनी थाना झूसी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष
3.स्वालहीन अंसारी उर्फ बबलू पुत्र नुरूल यकीन अंसारी निवासी म0नं0 128 ग्राम असरही थाना लालगंज प्रतापगढ़ हाल पता मोहल्ला नवाबगंज नई बस्ती बहादुरपुर रोड गभडिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 45 वर्ष
4.गयासुद्दीन पुत्र इरफान निवासी ग्राम धर्मापुर थाना कौंहडोर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 24 वर्ष हाल पता मोहल्ला नवाबगंज नई बस्ती बहादुरपुर रोड गभडिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

*बरामदगी*
1- 09 अदद .315 बोर 2-03 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर 3- 01 अदद 12 बोर अवैध देशी तमन्चा 4- अर्द्ध निर्मित 46 अदद तमन्चे .315 बोर 5-एक अदद स्विफ्ट डियाजर कार वाहन स0 UP 42 AF 2633 6-एक अदद मो0सा0 वाहन स0 UP 70 AC 5608 7- एक अदद मो0सा0 वाहन स0 UP 33 U 5131 8- 07 अदद मोबाईल फोन मय सिम कार्ड 9- 3150 रूपये नगद 10- 46 अदद अद्धनिर्मित तमन्चे .315 बोर 11-12 अदद घोडा 12-10 अदद अर्द्धनिर्मित बाडी 13- 40 अदद गिलेण्डर ब्लेड 14-दो अदद हैक्सा मशीन 15-10 अदद हैक्सा ब्लेड 16-04 अदद रेती 17-दो अदद गिलेण्डर मशीन 18-दो अदद ड्रील मशीन 19-04 अदद हथौडा मय बट सहित 20- 05 अदद प्लाश 21-02 अदद सडसी 22-एक अदद सिलाई मशीन 23-एक अदद स्क्रु मशीन 24-एक अदद डाई मशीन 25-बैल्डिग राड 130 अदद 26-91 अदद कील 04 इंच 27-01 रिच 12/13 नम्बर की 28-बेल्डिग मशीन पीले रंग की 01 अदद 29-एक अदद फाईबर का बोर्ड मे लगा मर्करी का राड 30-एलईडी बल्ब मय होल्डर सहित एक अदद गुनिया 31-छोटा स्क्रु व नट बोल्ट 03 अदद डिब्बी 32-50X20 इंच की लोहे की चादर 33- 4-4X9 इंच की लोहे की चादर 34-27X9 इंच की लोहे की पतली चादर 35-10.5X14 इंच की मोटी चादर लोहे की 36-19 अदद ड्रील मशीन की बिट 37-02 अदद पावर बोर्ड 38-दो बेन्च वाईस मशीन(बाक) 39-बडी पट्टी लोहे की 9 अदद
40-6 पट्टी लोहे की 6 अदद 41. चौकोर राड 05 अदद बडी 42-चौकोर राड 03 अदद छोटी
43-20 किलो का लोहे का बाट,एक नेहाई 44-लकडी के टुकडे 09अदद 45-ट्रेगर गार्ड की पत्ती 04 अदद 46- लोहे के गुटखे 06 अदद 47-नम्बर पंच 01 अदद डिब्बी 48-वर्मा 01 अदद,एक अदद फेश आई गार्ड जिस पर गोल्डन टच लिखा हुआ 49-एक अदद बडी कैची
50-एक अदद गैस सिलेण्डर इण्डेन

*अपराधिक इतिहास *
1.पवनीश उर्फ पवनेश कुमार पाण्डेय उर्फ इंस्पेक्टर पुत्र बालकृष्ण पाण्डेय निवासी इटिहा इब्राहिमपुर, हंडिया, नगर (कमिश्नरेट प्रयागराज), उत्तर प्रदेश
1.मु0अ0स0 111/2019 धारा 120बी/396/412 भादवि0 थाना बाघराज जनपद प्रतापगढ
2.मु0अ0स0 105/2016 धारा 394 भादवि0 थाना उतराव जनपद प्रयागराज
3.मु0अ0स0 0250/2016 धारा 307/394/504 भादवि0 थाना उतराव जनपद प्रयागराज
4. मु0अ0स0 570/2019 धारा 307/393 भादवि0 थाना नवावगंज जनपद प्रयागराज
5. मु0अ0स0 0250/2020 धारा 4/5विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना सौराव जनपद प्रयागराज
6. मु0अ0स0 0251/2020 धारा 3/25ए आर्म्स एक्ट थाना सौराव जनपद प्रयागराज
7.मु0अ0स0 0778/2017 धारा 3/25ए आर्म्स एक्ट थाना हडिया जनपद प्रयागराज
8. मु0अ0स0 0783/2017 धारा 41/411 भादवि0 थाना हडिया जनपद प्रयागराज
9. मु0अ0स0 0988/2017 धारा 3(1) यू0पी0 गैगस्टर थाना हडिया जनपद प्रयागराज
10.मु0अ0स0 0747/2017 धारा 395/411/504 भादवि0 थाना हडिया जनपद प्रयागराज
11.मु0अ0स0 0436/2012 धारा 307/395/394/427/511 भादवि0 थाना नवावगंज जनपद प्रयागराज
12. मु0अ0स0 0466/2012 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैगस्टर एक्ट थाना नवावगंज जनपद प्रयागराज
13. मु0अ0स0 0101/2012 धारा 323/394/504/506 भादवि0 थाना हडिया जनपद प्रयागराज
14.मु0अ0स0 0334/2012 धारा 307/394/411/427/511 भादवि0 थाना हडिया जनपद प्रयागराज
15. .मु0अ0स0 0335/2012 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हडिया जनपद प्रयागराज

1.स्वालहीन अंसारी उर्फ बबलू पुत्र नुरूल यकीन अंसारी निवासी म0नं0 128 ग्राम असरही थाना लालगंज, प्रतापगढ़
1.मु0अ0स0 0367/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ
2.मु0अ0स0 369/2021 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ
 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः
 1. प्र0नि0 श्रीराम पाण्डेय कोतवाली नगर सुलतानपुर
 2. उ0नि0 विकास गुप्ता कोतवाली नगर सुलतानपुर
 3.उ0नि0अमित कुमार तिवारी STF LUCKNOW
 4. हे0का0 विद्या सागर STF LUCKNOW
 5. हे0का0 घनश्याम राय STF LUCKNOW
 6. का0 विकास सिह कोतवाली नगर सुलतानपुर
 7. का0 हरेराम कोतवाली नगर सुलतानपुर
 8. का0 शहलाद कुमार कोतवाली नगर सुलतानपुर
 9. का0अवनीश STF LUCKNOW
 10.हे0का0कमांडो रामशंकर STF LUCKNOW
 12.हे0का0 चालक सुरेश सिह STF LUCKNOW

*मरहूम शायर तेवर सुलतानपुरी की याद में डॉ डीएम मिश्र के आवास पर सांध्य गोष्ठी का हुआ आयोजन।*

मरहूम शायर तेवर सुलतानपुरी की याद में डॉ डीएम मिश्र के आवास पर सांध्य गोष्ठी का हुआ आयोजन।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

*#मशहूर शायर डॉडीएममिश्र के आवास पर मरहूम शायर तेवर सुलतानपुरी की याद में सांध्य गोष्ठी का हुआ आयोजन।*