सुलतानपुर-सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ हिन्दी दिवस समारोह।
वैश्विक भाषा के रूप में स्थापित हो रही हिन्दी – ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि
– सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ हिन्दी दिवस समारोह
सुलतानपुर, 14 सितंबर। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने आज यहां हिंदी दिवस समारोह में कहाकि सम्पर्क भाषा, प्रचार भाषा और राजभाषा के साथ हिंदी ने स्वयं को वैश्विक भाषा के रूप में स्थापित किया है। हिन्दी में विश्व की समस्त भाषाओं को आत्मसात करने की क्षमता है। धीरे धीरे वैश्विक भाषा के रूप में स्थापित हो रही हिन्दी दुनिया के दूसरे नम्बर की भाषा है , अंग्रेजी नंबर तीन पर है।
सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हिंदी दिवस समारोह को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित करते हुए
ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि हिंदी अब केवल साहित्य की भाषा नहीं है यह बाजार, रोजगार और इंटरनेट आदि की भाषा बन चुकी है। इससे पहले उनका स्वागत वरिष्ठ आचार्य राजनारायण शर्मा ने अंगवस्त्रम प्रदान कर किया। हिंदी विभागाध्यक्ष रवींद्र तिवारी के संयोजन में कार्यक्रम को राजनारायण शर्मा व छात्र छात्राओं ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन आचार्या रंजना पांडेय ने किया। कार्यक्रम में प्रेरणा स्वरूप प्रबंधक डॉ पवन कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
सत्य प्रकाश गुप्ता