सुलतानपुर-जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में स्वर्गीय राधे रमण मिश्र वैद्य की पुण्यतिथि गई मनाई।

0 72

- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़

*जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में स्वर्गीय राधे रमण मिश्र वैद्य की पुण्यतिथि मना कर उन्हें याद किया गया*

- Advertisement -

(हरिकेश यादव)

शहर के कांग्रेस पार्टी के मजबूत नेता व लंबे समय तक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रहे और केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राधे रमण मिश्र वैद्य की कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय पर पुण्यतिथि मनाई। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने राधे रमण वैध जी के कार्यों को याद किया और उनके बारे में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं को बताते हुए कहा कि स्वर्गीय वैध जी एक संघर्षील और क्रांतिकारी स्वभाव के बहुत ही कर्मठ नेता थे अपने समाजसेवा के कार्य से स्वर्गीय राधे रमण वैध जी पहचाने जाते थे। यूथ के जिला अध्यक्ष वरुण मिश्रा ने स्वर्गीय राधे रमण वैध के बारे में भी बताया, जिला उपाध्यक्ष सिराज भोला ने कहा कि स्वर्गीय वैध जी उन्हें पुत्र की तरह मानते थे,दुर्गापूजा के समय 15 दिन तक शहर वैद्य जी ही चलाते थे,जिले के उच्च प्रशासनिक अधिकारी हमेशा उन्हीं से सहयोग लेते थे। इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी, प्रवक्ता नफीस फारुकी, महेश मिश्रा वैध ,शहर महासचिव अमित सिंह, विजयपाल पीसीसी ,राहुल मिश्रा, मोहित तिवारी ,राजेश पाठक ,दीपक कुमार मिश्रा, सिराज सिद्दीकी अकेला, सुनील सिंह चौहान ,सुब्रत सिंह सन्नी, सिराज भोला ,मानिक श्रीवास्तव, रब्बान हाशमी ,ओपी चौधरी, अवधेश गौतम ,जमीदार यादव, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा कुमार मिश्रा, हौसला प्रसाद भीम पीसीसी ,ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ,ब्लॉक अध्यक्ष शक्ति प्रसाद तिवारी ,अमोल बाजपेई ,हरीश त्रिपाठी, हारून अहमद, धर्मराज मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे।

*अयोध्या-सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर,ओ साथी घायल,एसओ पूराकलंदर भी हुई घायल।*

अयोध्या-सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर,ओ साथी घायल,एसओ पूराकलंदर भी हुई घायल।*