सुलतानपुर- गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन।
*अगले बरस फिर आने का न्यौता देकर गजानन को किया विदा*
सुलतानपुर- गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया।बल्दीराय थाना क्षेत्र में गणपति बप्पा के जयघोष दिन भर गूंजते रहे। बल्दीराय कस्बे में विभिन्न पंडालों में सजाए गए गणपति को विसर्जित करने के लिए भारी संख्या में भक्त उमड़े। बल्दीराय कस्बे में रखे गए गणपति का धूमधाम से गोमती नदी इसौली में विसर्जन किया गया।बल्दीराय,पारा व इसौली में श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ भगवान गणेश की विशाल शोभा यात्राएं निकालीं। और विधि विधान से प्रतिमाओं का विसर्जन किया।बल्दीराय कस्बे में गणपति महोत्सव कमेटी की ओर से स्थापित प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए धूमधाम से यात्रा निकाली गई। पारा चौराहे पर आचार्य सूर्यभान पांड़े, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, प्रधान प्रतिनिधि राजू सोनी, पूर्व प्रधान महेश जायसवाल, राजधर शुक्ल,राजेश मौर्य ,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव ने खडे़ होकर आरती किया।पारा चौराहे पर गणपति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल की होली भी खेली। ढोल की थाप पर भक्तों ने बप्पा को अगले वर्ष फिर आने का न्यौता देकर विदा किया।इसमें कई गांवों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह,पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर,वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा,देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र व दारोगा कृष्ण चंद यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।
*सुलतानपुर इंडियन डेन्टल एसोसिएशन और होम्योपैथिक संगठन ने डॉ घनश्याम तिवारी की श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन*